जोहार छत्तीसगढ़-कुड़ेकेला । छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर सुरेंद्र पैकरा के उपचार व सेवा भाव से क्षेत्रीय जन हुए प्रभावित। छाल क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र के अतिरिक्त घने वनों के बीच अधिकांश गांव बसे हुए हैं। जिस कारण आए दिन ग्रामीण भारी वाहनों के चपेट में आकर दुर्घटना के शिकार व जंगली जानवरों जहरीले जीव जंतु के काटने शिकार होते आ रहे हैं। जहां इस तरह की घटनाओं के इलाज हेतु छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर पैकरा 24 घंटे सेवा देने में माहिर होने व उनके इस निस्वार्थ भाव की सेवा को देखते हुए आज क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर पैकरा को फूलों के गुलदस्ता देकर उनके इस तरह निस्वार्थ भाव से क्षेत्र के लोगों की सेवा भाव से उपचार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वच्छ रखरखाव से प्रभावित होकर फूलों के गुलदस्ता भेंट कर मुलाकात की किया गया। जिसमें मुख्य रूप से छाल, एडु, खेदापाली, नवापारा, बोजिया, कूड़ेकेला आदि गांव से दर्जनों के तदात में आए लोगों ने डॉक्टर पैकरा के इस कार्य क सराहना की जिसमें मुख्य रूप से कमलेश पांडे, किशोर सिंह ठाकुर, प्रकाश शर्मा, देवेंद्र सिंह राजपूत, आशीष साहू, श्रीकांत शर्मा, ताम्रध्वज आदि कई लोग उपस्थित होकर डॉक्टर पैकरा को फूलों के गुलदस्ता भेंट की जहां डॉक्टर पैकरा अपने बीच अपने चहेते लोगों को पाकर अपने को रोक नहीं पाए और आंखों से आंसू छलक गए।