जोहार छत्तीसगढ़-कापू । ग्राम कोटवार चाल्हा थाना कापू केशव दास महंत पिता रति दास महंत उम्र 40 वर्ष द्वारा 5 नवंबर 2019 को थाना कापू में इसके गांव के गुलाब सिंह पिता तेज राम डनसेना उम्र 50 वर्ष द्वारा उसकी पत्नि बिछलो बाई उम्र करीब 52 साल को मामूली विवाद कर लड़की से सिर पर मार कर हत्या कर दिये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार ग्राम कोटवार केशव महंत को आरोपी गुलाब सिंह सुबह करीब 7 बजे घर आकर बताया कि 04 नवंबर 2019 को सुबह करीब 8 बजे धान काटने खेत जाते समय अपनी पत्नी बिछलो बाई को घर के आंगन की लिपाई करने के लिये बोला था। शाम करीब 6 बजे जब गुलाब घर आया तो उसकी पत्नी आंगन की लिपाई नहीं की थी और शराब पीकर उससे गाली गलौच की। गुलाब अपनी पत्नी से खाना मांगकर चूल्हा के पास बैठकर खाना खा रहा था उसी समय उसकी पत्नि किसी और औरत के साथ खेत काम करने जाते हो कहकर विवाद करने लगी। उसी बाद को लेकर गुलाब जलते चूल्हे से लकड़ी निकालकर उसकी पत्नि के कनपट्टी के पास मारा तो वह वहीं गिर गई। गुलाब भी जाकर सो गया। सुबह उठा तो देखा उसकी पत्नी बिछलो बाई की मौत हो चुकी थी। घटना के रिपोर्ट पर थाना कापू में आरोपी गुलाब सिंह के विरूद्ध अपक्र 118/19 धारा 302 भादवि दर्ज कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु पुलिस पार्टी रवाना हुई है।