Home समाचार अवैध तरीके से खनिज परिवहन करते दो वाहन पकड़ाए, खनिज विभाग की...

अवैध तरीके से खनिज परिवहन करते दो वाहन पकड़ाए, खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही

69
0

जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़। खनिज विभाग की टीम ने आज औचक निरीक्षण में दो वाहनों को अवैध तरीके से खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा। पकड़े गए दोनों वाहनों में खनिज परिवहन संबंधी जरूरी कागजात नहीं थे। राज्य शासन की तबादला एक्सप्रेस से अभी कुछ समय पहले रायगढ़ उतरे खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव के साथ राकेश वर्मा तथा सुनील शर्मा आज इंदिरा विहार हमीरपुर मार्ग की ओर निरीक्षण में थे, जहाँ उन्होंने खनिज परिवहन करते दो वाहनों को जांच हेतु रोक कर परिवहन हेतु आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। उक्त दो वाहनों में से एक वाहन 18 चक्का ट्रेलर क्र. सीजी-13- एडी-8211 जो कि किसी राजकुमार अग्रवाल का बताया गया जिसमें डोलोमाइट लोड था, जो कि कटंगपाली से हमीरपुर रोड तरफ किसी उद्योग जा रहा था। खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त वाहन के चालक से खनिज परिवहन संबंधी दस्तावेजों की मांग की । चालक द्वारा उपलब्ध कराए गये दस्तावेजों की जांच में कुछ गड़बड़ी पायी गई।
वहीं रोके गए दूसरे वाहन 14 चक्का ट्रेलर जो कि किसी दौलत पटेल की बतायी गयी जिसमें डब्ल्यू बी एम मिक्स लोड था, जो कि खरसिया से लोड कर लाया गया था। पूछ्ताछ में वाहन चालक ने बताया कि उक्त मिक्सचर रोड निर्माण हेतु लाया गया है । इंदिरा विहार होते हुए हमीरपुर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका ठेका खरसिया के राजेश अग्रवाल को मिला है। उसी के द्वारा सड़क निर्माण हेतु मटेरियल खरसिया से भेजा जा रहा है। अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर उक्त वाहन चालक खनिज परिवहन संबंधी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। अत: खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना आवश्यक दस्तावेज अवैध रूप से खनिज परिवहन करते हुए दोनों वाहनों को आगे की कार्रवाई हेतु जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में चक्रधर नगर थाने में खड़ा कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here