जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। 14 अक्टूबर 19 को ग्राम हाटी के हाई स्कूल में थाना छाल स्टाफ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक में उपस्थित छात्र /छात्राओं को उप निरीक्षक अनिल अग्रवाल, थाना प्रभारी छाल द्वारा लैंगिक संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होने यातायात नियमों का पालन करने तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने की समझाइश देते हुए मोबाइल से होने वाले सायबर क्राईम के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया गया । उपस्थित ग्रामीणजनों को थाना प्रभारी अग्रवाल द्वारा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर आसपास घटित अवैधानिक घटनाओं की सूचनाएं तत्काल पुलिस को देने के लिये उन्हें प्रेरित किया गया । उन्होने एटीएम, फोन कॉल के जरिये फ्राड, ईनामी कूपन के संबंध में बताते हुए उनके झांसे न आने को कहा गया तथा किसी भी सूरत में अपने बैंक खाते की जानकारी, ओटीपी किसी को शेयर नही करने को कहा गया । उन्होने बाहर से आये फेरीवालों के सम्बंध में भी छात्र/छात्राओं और ग्रामीणों को बताया गया कि ऐसे लोग कोई अवांछनीय घटनाएं घटित कर सकतें हैं, ऐसे में इनसे सतर्क रहने की सलाह दिये । उपस्थित लोग को थाना प्रभारी द्वारा अपातकालिन नम्बर डायल 112 के संबंध में भी जानकारी दिया गया है।