जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में बड़े लंबे समय से एंटीरेबीज का इंजेक्शन नहीं मिलने से गरीब मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में इन दिनों आवार कुत्तों का आंतक फैला हुआ है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को जब कुत्ता काटता है तो उनको आर्थिक रूप से भारी परेशानी झेलना पड़ता है। एंटीरेबीज का इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में मिलता था। लेकिन धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में लगभग साल भर होने को है कि एंटीरेबीज नहीं मिल रहा है। जब इस संबंध में सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.एस. भगत से बात करने पर उन्होंने बताये कि लंबे समय से सरकारी सप्लाई बंद हो गया है और जीवन दीप समिति के पास पैंसा भी नहीं है कहां से एंटीरेबीज का इंजेक्शन लाये। डॉ. भगत ने बताये कि अभी तक 1 लाख रूपये का एंटीरेबीज का इंजेक्शन खरीद चुका हूं अब और नहीं खरीद सकता क्योंकि हमारे पास पैंसा नहीं है। सरकारी अस्पताल के पास एंटीरेबीज खरीदने के लिए राशि नहीं है और क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने आंतक फैला रखा है। गरीब ग्रामीण करें तो क्या करें?