रामकृष्ण पाठक, जोहार छत्तीसगढ़-कुड़ेकेला। बांसाझार सरपंच भुनेश्वर राठिया अपने ग्राम के एक युवा साथी का तबीयत खराब होने की सूचना पाकर साथी का कुशल क्षेम जानने हेतु अपने घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर ठाकुरपारा मोहल्ला में निवासरत साथी के यहां शाम लगभग 6 बजे पहुंचा। वही घंटा भर बाद घर वापसी के समय रास्ते में अचानक लोमड़ी से सरपंच का आमना सामना हो गया। सरपंच कुछ समझ पाता इससे पहले ही लोमड़ी सरपंच पर झपट पड़ा। जिसमें सरपंच भुनेश्वर राठिया के दाएं हाथ पर लोमड़ी ने पंजा मार कर व दांतों से काटकर सरपंच को चोटिल कर दिया। सरपंच भुवनेश्वर राठिया लोमड़ी से पीछा छुड़ा कर अपने घर को गया। जहां घर के परिजन उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल लेकर आये। जहां घटना की जानकारी वन विभाग को होते ही वन विभाग की टीम बांसाझार सरपंच के यहां पहुंचकर सरपंच के स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्राथमिक उपचार हेतु विभाग की ओर से तत्कालिक सहायता राशि एक हजार रुपये प्रभारी रेंजर सुखदेव राठिया के दिशा निर्देश पर प्रदान की गई।