प्रीतम जासवाल, जोहार छत्तीसगढ़-कोरबावनमंडल । कटघोरा के केंदई परिक्षेत्र में 20 हाथियों का झुंड घूम रहे हंै। हाथी रोज धान की फ सल को चौपट कर रहे हैं। गुरुवार रात कोरबी के आश्रित मोहल्ला गुरुपारा में जमकर उत्पात मचाया। कजूरपारा निवासी रामायण सिंह के एक एकड़ में लगी धान की फ सल को पूरी तरह चौपट कर दिया। इधर दंतैल फि र से लेमरू वन परिक्षेत्र के अरेतरा पहुंच गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वनमंडल कटघोरा में 42 हाथियों का झुंड घूम रहा था। जिसमें से 20 हाथी कोरिया जिले की ओर चले गए। 4 हाथी पसान क्षेत्र में घूम रहे हैं। वन विभाग ने कोरबी के साथ कापानवापारा, लालपुर, कोयलार, तेंदूमुड़ा, सुखरीताल, जलके, सिपतपारा में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा परिक्षेत्र में 14 हाथी घूम रहे हैं। गुरमा, पतरापाली, लबेद, एलांग, चिर्रा, गितकुंवारी व ठेंगरीमार में हाथी उत्पात मचा चुके हैं। कोरबी में रामचरण रजवार, सरपंच राजू मरावी, रामकुमार यादव, गेंदराम व छोटेलाल की धान की फ सल को भी नुकसान पहुंचाया है। डीएफ ओ डीडी संत ने बताया कि फ सल क्षति का आंकलन करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही हाथियों की निगरानी के लिए वन अमले की टीम लगी है।
फोटो-13