धरमजयगढ़। वन विभाग के कर्मचारी करने वाले दो भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 1 अक्टूबर को वन विभाग द्वारा पौधा रोपण का कार्य कर रहे थे तभी दर्रीडीह निवासी दो भाई ने वन रक्षक को गाली गलौच करते हुए मारपीट करने किया था जिसकी शिकायत वन रक्षक द्वारा धरमजयगढ़ पुलिस से करने पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी विवेक पाटले ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन करने लगा मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तर कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी अपराध में अंकुश लगते हुए पुलिस कार्यवाही करने के साथ ही मुखबीरों को सक्रिय कर अपराधियों को त्वरित गिरफ्तर करने निर्देशित किया गया है। घटना स्थल थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दर्रीडीह की है 1 अक्टूबर 2019 को प्रार्थी दीपक नायक पिता योगेन्द्र नायक उम्र 24 वर्ष वनरक्षक के पद पर ग्राम तराईमार में बीट वन विभाग धरमजयगढ़ में पदस्थ हैं। जो उक्त दिनांक को अध्यक्ष एवं सदस्य वन समिति शेरबंद के साथ 366 आरएफ जंगल वृक्षा रोपण कर रहे थे उसी दौरान ग्राम दर्रीडीह निवासी आरोपी धनेश्वर पिता पुरनोराम यादव व उसका भाई सोनू यादव दोपहर 3.30 बजे पहुंचकर वृक्षा रोपण का विरोध करते हुए शासकीय कर्मचारी दीपक नायक को अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट करते हुए वर्दी फाड दिये तथा कुछ दस्तावेज भी फाड़ दिये प्रकरण में प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 186/19 धारा 294,506, 323, 353, 186, 34 भादवि पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपीगण घटना कारित कर फरार थे पुलिस अधीक्षक रायगढ़ एवं एसडीओ पी धरमजयगढ़ द्वारा फरार आरोपियों की पता तलासकर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसे थाना धरमजयगढ़ के थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा प्रार्थी के रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपियों की सरगर्मी से पता करते हुए आज 4 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार कर जुडिसियल रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक पैंकरा एवं लक्ष्मी कैवर्त, आरक्षक राजेन्द्र राठिया, मनोहर मिंज, सिकंदर तिर्की, सुमित उरांव शामिल रहे।