धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले में स्थित तमनार क्षेत्र के गारे पेलमा सेक्टर 2 में महाजेंको की जन सुनवाई के दौरान हुई पत्थरबाजी और हिंसा के बाद एक तरफ पुलिस प्रशासन लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की तैयारी में है वहीं प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी शासन को भेजने की बात कही जा रही है। इधर ग्रामीण महाजेंको को अपनी जमीन नहीं देने की बात पर अब भी अड़े हुए है ऐसे में गरीब आदिवासियों के हित की बात करने वाली भूपेश सरकार क्या निर्णय लेती है इसका क्षेत्र के लोगों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक में गारे पेलमा में महाराष्ट्र स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा कोल ब्लॉक लगाने की तैयारी की जा रही है इस कोल ब्लॉक के स्थापित होने से 14 ग्राम पंचायतों के लगभग 26 गांव के ग्रामीणों की सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि का अधिग्रहण होना है ऐसे में प्रभावित होने वाले ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है कोल ब्लॉक खोलने से पहले शासन द्वारा पर्यावरण को लेकर गारे पलमा सेक्टर 2 में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन 27 सितंबर को किया गया जिसमें ग्रामीणों के द्वारा जनसुनवाई का बहिष्कार करते हुए और अपनी जमीन नहीं देने की बात कहते हुए पुलिसकर्मियों को पत्थरों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और लगातार अपनी जमीन नहीं देने की बात कहते नजर आए लेकिन उनकी बातों को नजर अंदाज करते हुए अधिकारी केवल कुछ लोगों की बातों को महत्व देते हुए इस जनसुनवाई की खाना पूर्ति करते नजर आने पर नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फू ट पड़ा और आंदोलन ने एक हिंसक रूप ले लिया जिसका खमियाजा पुलिस कर्मियों को भुगतना पड़ा और ग्रामीण उन पर पत्थर, डंडे और अनेक चीजें फेक कर मारने लगे वहीं अपर कलेक्टर ने बताया कि 60 लोग जनसुनवाई में पहुंचे थे। का कथन लिया गया है इस संबंध में प्रभावित ग्रामवासियों ने प्रसाशन के नुमाइंदों पर सीधे महाजेंको के सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा है कि केवल अपने मातहतों को ग्रामीण बताकर कम्पनी ने जनसुनवाई का हिस्सा बनाया था जिसका हम विरोध कर रहे थे लेकिन बड़े अधिकारियों ने हमारी बातों को अनदेखा कर दिया जिसके चलते मजबूरन हमें ये रास्ता अख्तियार करना पड़ा।
शासन को भेजी जाएगी जानकारी
जन सुनवाई के दौरान सभा स्थल में करीब 60 ग्रामीण पहुंचे थे जिनके द्वारा महाजेंको कोल ब्लॉक आवंटन में अपना विचार व्यक्त किया गया वहीं हजारों की संख्या में ग्रामीण पंडाल के बाहर नारा लगा रहे थे यदि ग्रामीण इसके खिलाफ हैं तो उन्हें यहां आकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए था ना कि हिंसा कर पत्थरबाजी करना था उन्होंने बताया कि शासन को इसकी जानकारी भेज दिया गया है। शासन के निर्णय उपरांत कार्य किया जाएगा।
आर.ए कुरुवंशी अपर कलेक्टर रायगढ़
पहचान उपरांत की जाएगी कार्रवाई
इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धरमजयगढ़ ने जानकारी देते बताया कानून अपने हाथ में लेकर पत्थरबाजी करने वाले लोगों की पहचान सीसीटीवी फु टेज एवं अन्य माध्यमों से की जा रही है विवेचना पूर्ण होने के बाद उन पर उचित करवाई की जाएगी।
सुनील नायक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धरमजयगढ़