Home Uncategorized लीलाधर नदी का पानी दीपका कोयला खदान में घुसा सावेल हाईवे ड्रिल...

लीलाधर नदी का पानी दीपका कोयला खदान में घुसा सावेल हाईवे ड्रिल मशीन सहित कोयला खदान हुई जलमग्न कोयला खदान के आसपास सुरक्षा के लिहाज से मजदूरों को जाने से रोका गया … पुलिस और सुरक्षा बल मौके में तैनात कलेक्टर एसपी ने लिया खदान का जायजा

98
0

प्रीतम जसवाल कोरबा ।

हसदेव नदी की सहयोगी नदी लीलागर नदी का पानी  एस.ई.सी.एल दीपका कोयला खदान मे  घुसा जिला  , एस.ई.सी.एल. के हैवी मशीन  सावेल, ड्रिल मशीन पानी मे  डूबे, कलेक्टर किरण कौशल और एसपी जितेन सिंह मीणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया खदानों का निरीक्षण बिजली सप्लाई कराई गई बंद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी लोगों को खदान के आसपास जाने से रोका जा रहा है अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन आर्थिक रूप से जिले में खदानों सहित विभिन्न क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ,  जिला कलेक्टर किरण कौशल में एसईसीएल प्रबंधन को खदानों के आस-पास सुरक्षा और सावधानी बरतने के लिए निर्देश,  आपको बता दें कि एशिया की बड़ी खदानों में शामिल दीपका कोयला खदान  से रोजाना हजारों टन कोयला बिजली संयंत्र को भेजा जाता है लेकिन अब खदान से कोयला उत्खनन बंद होने से विद्युत संयंत्रों में भी बिजली उत्पादन में भी खासा असर देखने को  मिलेगा, फिलहाल कोयला खदान  मे काम कर रहे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है और खदान के चारों ओर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here