Home समाचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय कि राशि को ग्राम पंचायत को तो दे दिया गया है, लेकिन उस खाते को जिला पंचायत रायगढ़ ने ग्राम पंचायतों के खाते को होल्ड कर दिया … देखें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को अधिकारी कैसे लगा रहे हैं पलीता

77
0

  

 
 अशोक भगत धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले के विकास खण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत बालक पोडी में भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी योजना, स्वक्च्छ भारत मिशन के तहत जो भी शौचालय निमार्ण कराये गये हैं, उनमें से अधिकांश शौचालयों के राशियों को शासन की ओर से ग्राम पंचायत के खाते को होल्ड कर कर दिया गया है। जिसके कारण ग्राम पंचायत को अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के द्वारा निर्मित शौचालय की राशि को शासन – प्रशासन एक तरफ पंचायत में तो राशि दे दी है, पर उस खाते को प्रशासन ने होल्ड करा दिए हैं। एैसे  में सरपंच – सचिव क्या करें बेचारे व्यापारियों से कर्ज में लेकर सामग्रियों की खरीददारी कर जिस शौचालय  को निर्माण करा लिए हैं। उन्हें अब भुगतान करने के लिए दर – दर कि ठोकरें खानी पड़ रही है। प्रशासन के द्वारा यदि खाते को होल्ड करा दिया जायेगा तो कहां की राशियों को सरपंच – सचिव आहरण कर भुगतान करेंगे। वहीं शासन – प्रशासन होल्ड खाते को अविलम्ब चालू कराने चाहिए, जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच – सचिव जो शौचालय बनाये हैं, वे कम से कम व्यापारियों के कर्ज को छूट सकें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वक्च्छ भारत मिशन को धरातल पर अच्छे से क्रियान्वयन  किया जा सके। जिस समय जिला पंचायत रायगढ़ को ODF करने कि हड़बड़ी थी, उस समय सभी पंचायत के सरपंच – सचिव को दबाव दिया गया कि आप जैसे भी करके शौचालय का निर्माण कराओ वरना इसकी कीमत तुम्हें चुकानी पड़ेगी। कह कर सी.ई.ओ. साहब मिटींग में फटकार लगवाकर तो शौचालय बनवा कर तो ODF का तमगा ले लिया और सभी ग्राम पंचायत के खाते को भी होल्ड करा दिए हैं। जिसके कारण सरपंच – सचिवों बहुत ही परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here