Home समाचार जोहार छत्तीसगढ़ खबर का असर … खबर प्रकाशन के...

जोहार छत्तीसगढ़ खबर का असर … खबर प्रकाशन के बाद कुपाकानी के ग्रामीणों को मिला शौचालय

58
0


अशोक भगत लैलूंगा।

विकास खण्ड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत कुपाकानी की खबर को जोहार छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था जिसके बाद जिला एवं स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को हो रहे परेशानियों को जानने के लिए कुपाकानी पंचायत का दौरा किया और दौराकर ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली सारी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव को दिए थे। सचिव ने अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश को पालन करते हुए ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करने लगे हंै।
शत् प्रतिशत् पूर्ण होने को है शौचालय निर्माण का कार्य
12 अगस्त को प्रकाशन समाचार के बाद अधिकारियों द्वारा दौरा करने के बाद ग्राम पंचायत कुपाकानी के ग्रामीणों के शौचालय एवं अन्य मुलभुत सुविधा में कितना सुधार हुआ। इसका जायजा लेने हमारे टीम ग्राम पंचायत कुपाकानी पहुंचकर देखा गया कि 12 अगस्त और वर्ममान में बहुत कुछ अलग दिखने लगा जिस घर में शौचालय नहीं होने के कारण लोग खुले में शौच करने जाते थे वह अब खुले में शौच करने नहीं जाते हंै ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कुपाकानी के सभी घरों में पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण करवा दिया है। जिनका शौचालय टूट फूट गया था उसको भी सरपंच-सचिव द्वारा सुधार करवा दिया जा रहा है। सरपंच से बात करने पर सरपंच ने बताये कि पंचायत में कुल 398 परिवार निवास करते हैं और पूरे 398 परिवारों का शौचालय निर्माण करवा दिया गया है।


ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सामुदायिक भवन
ग्रामीणों की मांग है कि कुपाकानी में एक भी सामुदायिक भवन नहीं होने से ग्रामीणों को सार्वजनिक कार्य करने में परेशानी होता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि कुपाकानी पंचायत में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कारवायें ताकि ग्रामीणों को सार्वजनिक कार्य करने में परेशानी न हो।
अंशदानी स्वीपर कर रहे चपरासी का काम
हमारे टीम से चर्चा करते हुए ग्रामीणों ने बाताये कि हाई स्कूल में पदस्थ बाबू और चपरासी को बीईओ ऑफिस में रख लिया गया है जिसके कारण पढ़ाई व्यवस्था ठीक से नहीं हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि बाबू स्कूल नहीं आने के कारण एक टीचर को हमेशा बाबू का काम करना पड़ता है। वहीं हाई स्कूल कुपाकानी के चपरासी से भी बीईओ कार्यालय में काम लिया जा रहा है चपरासी स्कूल नहीं आने के कारण अंशदानी स्वीपर का शोषण हो रहा है अंशदानी स्वीपर को मात्र दो घंटा काम करना होता है क्योंकि अंशदानी स्वीपर को एक माह में मात्र दो हजार रूपये दिया जाता है। लेकिन कुपाकानी के अंशदानी स्वीपर से स्कूल के शिक्षकों ने दिन भर काम ले रहे हैं।
स्वास्थ्य सुविधा के लिए ग्रामीणों को हो रहे परेशानी
ग्राम पंचायत कुपाकानी में उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं होने के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह गांव उप स्वास्थ्य केन्द्र केंदाटिकरा के अंतर्गत आता है केंदाटिकरा और कुपाकानी की दूरी 12 किलो मीटर है इतना अधिक दूरी होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए 108 का भरोसा करना होता है ग्रामीणों ने बातये कि जब भी कोई बीमार पड़ते हैं तो 108 को बुला लेते हैं क्योंकि उप स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी लैलूंगा से भी अधिक है ग्रामीणों ने शासन से मांग किया है कि ग्राम पंचायत कुपाकानी में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here