रायपुर। नगर निगमों में महापौर पदों के लिए आज आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई। राजधानी रायपुर पिछले बार की तरह सामान्य सीट होगी। वहीं, धमतरी, राजनांगांव और कोरबा की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित कर दी गई है। प्रदेश के कुल 13 नगर निगमों से सिर्फ दो सीटें अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। भिलाई चरौदा (अनुसूचित जाति), रायगढ़ (अनुसूचित जाति महिला), अंबिकापुर (अनुसूचित जनजाति), धमतरी (अन्य पिछड़ा वर्ग), राजनांदगाँव (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला), कोरबा (अन्य पिछड़ा वर्ग), रायपुर (अनारक्षित), जगदलपुर (अनारक्षित महिला), बिलासपुर (अनारक्षित), भिलाई (अनारक्षित), चिरमिरी (अनारक्षित महिला), दुर्ग (अनारक्षित), बीरगांव (सामान्य) ।