Home समाचार सड़क में गड्ढा या गड्ढा में सड़क,पहली बरसात में ही उखड़ गई...

सड़क में गड्ढा या गड्ढा में सड़क,पहली बरसात में ही उखड़ गई * सड़क को बिना खुदाई डाल दिया बजरी मुरुम ठेकेदार की मनमानी

56
0

गौरीशंकर गुप्ता घरघोड़ा। नगर की सड़क की हाल बद्दतर है नगर की चर्चित सड़क लैलूंगा रोड कि हालात जर्जर है सड़क की मांग लगातार हो रही वही रैलियों के जरिए बदहाल सड़क को जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर नगरवासियों में काफ ी आक्रोश देखने को मिल रहा है घरघोड़ा नगर की प्रमुख मांग लैलूंगा रोड और सड़क की निर्माण की मांग को लेकर नगरवासी अड़े हुए हैं। लैलूंगा रोड की हालत बहुत ही दयनीय है जिससे आम नागरिकों को काफ ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है राहगीर काफ ी परेशान हंै साथ ही व्यापारी वर्ग के लोग काफ ी परेशान हंै वही पिछले दस सालों से लगातार लैलूंगा रोड और बाइपास सड़क की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों शासन और प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। लेकिन उस सड़क की हालत बहुत दयनीय है वही लैलूंगा रोड का निर्माण कार्य प्राम्भ हो चुका है उक्त ठेकेदार द्वरा सड़क को बिना खुदाई किये बिना सड़क में बजरी गिट्टी को डाल दिया गया वही पहली बरसात में ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। पहले जैसे स्तिथि जैसी बनी हुई है गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं वही लोगों का मानना है कि उक्त ठेकेदार की मनमानी किया जा रहा है जिससे लोगों को काफ ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम नागरिक काफ ी परेशान हैं।
सड़कों में भरा है पानी
वही लैलूंगा रोड में गड्ढो में पानी भरा हुआ है वही ठेकेदार द्वारा खानापूर्ति के लिए मरम्मतीकरण करके पूरा कर रहा है वही नगर के बाईपास सड़क की हालत जर्जर है। गड्ढों में पानी भरा हुआ है और नाममात्र के लिए एसईसीएल कंपनी ने मरम्मती करण किया है जिससे पहले जैसे स्थिति बनी हुई है वही नगर के कारगिल चौक छाल रोड से बाईपास सड़क मोड़ तक कि हालत बहुत दुर्दशा है कभी भी आम नागरिक हादसे का शिकार हो सकते हंै। छाल रोड की सड़क की हालत बहुत ही दयनीय है स्कूली बच्चे को आने जाने में काफ ी दिक्कत हो रही है छाल रोड को चौड़ीकरण की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here