Home समाचार सामाज सेवी ठेकेदार की करोड़ों की नव निर्मित सड़क बारिश में बह...

सामाज सेवी ठेकेदार की करोड़ों की नव निर्मित सड़क बारिश में बह गई

71
0


गौताम बंजारे रायगढ़। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकास खण्ड के अंतर्गत मल्दा ब से गोड़ा तक 7 करोड़ 22 लाख 86 हजार रुपये की लागत से बनने वाला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण पूरा होने से पहले ही बीच सड़क टूटकर अलग हो गई। बताया जा रहा है कि इस सड़क को राज्य के बदनाम सुदा बड़े ठेकेदार एवं भाजपा नेता सुनील कुमार अग्रवाल (रामदास) ने बनवाया था। सड़क निर्माण की क्वालिटी इतनी घटिया थी कि निर्माण पूरा होने के पूर्व ही सड़क बारिश में बीच से दो टुकड़े होकर बह गई। इस घटना ने सड़क निर्माण में बरती गई भर्राशाही की पोल खोलकर रख दी। जहां विभाग के भ्रस्ट और निक्कमें अधिकारियों की शह पर बेईमान ठेकेदार सड़क निर्माण में भारी घाल-मेल करते रहे है। जिम्मेदार विभाग की उदासीनता के कारण निर्माण के दौरान सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण नहीं किया जाता है। जिसका लाभ लेकर बेईमान ठेकेदार इस तरह का घटिया निर्माण करने की खुली छूट पा जाते हैं। यहां यह जानना जरूरी है कि यह सड़क पूर्व मे करीब 10 साल तक कम चौड़ाई वाली प्रधानमंत्री सड़क थी। जिसका उच्च गुणवत्ता पूर्ण पुनर्निर्माण करने व उसकी चौड़ाई बढ़ाने के लिए वर्ष 2018 में शासन से कुल 7 करोड़ 22 लाख छियासी हजार रुपये की स्वीकृति मिली थी। जिसका निर्माण की जिम्मेदारी ठेकेदार सुनील कुमार अग्रवाल को पैकेज क्रमांक सीजी 13-108 के तहत दी गई थी। इसमें बीटी सड़क सीसी सड़क सहित कुल 12.04 किलोमीटर सड़क का निर्माण है जिसमें 20 पुलिया का मरम्मत भी शामिल था किया जाना था। लेकिन यहां महज चार से छ: पुल का ही मरम्मत ठेकेदार एवं उसके मातहत कर्मचारियों ने किया है। वहीं सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जमकर अनदेखी भी की गई। पुरानी सड़क के डामर छील कर उस पर ही नई सड़क का निर्माण कराया गया। जिसकी कई बार शिकायत भी ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी। पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस क्रम में सड़क के किनारे स्थित नहर से सड़क की सुरक्षा के लिए दिवाल को भी बनाने की मांग भी कपरतुंगा के ग्रामीणों ने की थी। परन्तु ठेकेदार के कर्मचारियों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। जिसके कारण शनिवार रात में हुई हल्की तेज बारिश से कपरतुंगा से रोहिनापाली जाने वाली नवनिर्मित सड़क की बीचों-बीच पानी में बह गई।। सड़क के कट जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। वहीं इस मार्ग के बह जाने के बाद कोई चेतावनी बोर्ड न लगाएं जाने से अनजान दो पहिया या चार पहिया वाहन चालकों के सांथ अप्रत्यासित दुर्घटना के होने की संभावनाएं भी बढ़ गई है।
ठेकेदार की घटिया निर्माण से ट्रेलर चालक की गई जान
अभी हाल ही के बारिश में तमनार ब्लॉक में इसी ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल द्वारा करोड़ों की लागत से बनाई गई दो अतिरिक्त सड़के बह गई थी, जिसमें हुए एक हादसे में पांच कर सवारों की जान संसत में फं स गई थी व एक ट्रेलर चालक की जान चली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here