धरमजयगढ़। थाना धरमजयगढ़ में रायगढ़ रोड पतरापारा में रहने वाले श्याम किशोर मुखर्जी उम्र 55 साल द्वारा अपने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि अपने घर पर अकेले रहता है। रीढ़ की हड्डी में दर्द होने के कारण अधिक चल फिर नहीं सकता जिसके ईलाज के लिए अपने मकान में ताला बंद कर 27 जुलाई 2019 को पेड्रारोड चला गया था। 4 सितंबर 2019 को करीब रात्रि 9.30 बजे अपने मकान पर आया तो देखा कि पीछे दरवजा को तोड़ कर अन्दर घुस कर अज्ञात चोर अलमारी एवं दीवान पलंग में रखे बर्तन, कूकर एक छोटा, एक बड़ा पुराना, एक टीवी एलईडी मैकरोमेक्स, कपड़े आदि जुमला करीबन 24,000 रूपये का पीछे दरवाजा से चोरी कर ले गया है। चोरी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपक्र. 152/19 धारा 457, 380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की पतासाजी दौरान धरमजयगढ़ स्टाफ को जानकारी मिली कि कुछ दिनों पूर्व कुछ संदिग्ध बालकों को रिपोर्टकर्ता श्याम किशोर मुखर्जी के घर आसपास घूमते हुये देखा गया था। जिस पर स्टाफ द्वारा उन बालकों के हुलिया, निवास के आधार पर पतासाजी किया गया। इस दौरान एक बालक पुलिस के हाथ आया जिससे पूछताछ करने पर अपने 2 अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया है। अपचारी बालक की नि:शंदेही पर चोरी की सम्पत्ति बरामद कर अपचारी बालक को बाल सुधार गृह रायगढ़ भेजा गया है। अन्य दो अपचारी बालकों की पतासाजी की जा रही है।