प्रीतम जायसवाल कोरबा। जिला प्रशासन कोरबा को सड़क की मरम्मत नहीं करने पर चक्का जाम की लिखित सूचना देने के बाद रामपुर विधायक ननकीराम आज अपने समर्थकों के साथ चक्का जाम करते हुए आंदोलन में बैठ गए हैं उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग भी धरने पर बैठे हैं और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं प्रशासन को लिखे गए पत्र में विधायक ननकी राम कंवर ने लिखा था कि कोरबा चांपा मार्ग की दयनीय स्थिति है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ऐसे में या तो सड़क की मरम्मत करा दी जाए या तो फिर उस रास्ते से बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए और यदि अगर शासन के पास पैसा नहीं है तो क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों से जिनके लिए बड़े वाहन चल रहे हैं उनसे सहायता लेकर सड़कों की मरम्मत कराएं लेकिन प्रशासन की तरफ से सड़कों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जाने के बाद आज ननकीराम भाजपा विधायक रामपुर चक्का जाम करते हुए बैठ गए हैं वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस की टीम भी वहां मौजूद है चक्का जाम सुबह 11:00 बजे से किया जा रहा है लेकिन अभी तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं ।