Home समाचार मूलभूत सुविधा को तरस रहा ग्राम पंचायत रूडूकेला * ग्रामीणों को नहीं...

मूलभूत सुविधा को तरस रहा ग्राम पंचायत रूडूकेला * ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीने के लिए स्वच्छ पानी * ग्रामीणों को चलने के लिए सड़क तक नहीं बना पाये सरपंच-सचिव * शौचालय निर्माण में लाखों का झोलझाल

59
0

अशोक भगत लैलूंगा। लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रूडूकेला के ग्रामीणों को सरपंच-सचिव की लापरवाही के कारण मुलभूत सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। भारत सरकार का महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय बनने का जिम्मा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को दिया गया था। सरपंच-सचिव ने इस योजना को अपनी जेब भरने का योजना बना लिया। जिसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत रूडूकेला में देखने को मिल रहा है। सरपंच ने शौचालय निर्माण में खुलकर भ्रष्टाचार करते हुए लाखों का गोलमाल किया गया है। सरपंच द्वारा शौचालय हितग्राहियों को मात्र 2 बोरी सीमेन्ट, पाईप, सीट के अलावा कुछ नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच-सचिव शौचालय बनवाते समय पैसा देने की बात तो किया था लेकिन बन जाने के बाद शौचालय की राशि किसी को नहीं दे रहे हंै। अगर शौचालय निर्माण की राशि की मांग की जाती है तो इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता। सरपंच द्वारा शौचालय निर्माण नहीं करने पर राशन कार्ड काटने की धमकी दिया जाता था। सरपंच-सचिव द्वारा ग्रामीणों को साफ शब्दों में बोल दिया गया था कि अगर अपने घर में शौचालय निर्माण नहीं करोगे तो राशन कार्ड काट देंगे आप लोग कुछ भी करो अगर राशन लेने है तो शौचालय बनाना ही पड़ेगा सरपंच के इस फरमान के बारे में जरा सोचिए शौचालय निर्माण करने का जिम्मा शासन द्वारा सरपंच-सचिव को दिया गया, इसके लिए शासन पंचायत को राशि भी उपलब्ध करवाया है लेकिन शौचालय बनाने के लिए ग्रामीणों पर सरपंच द्वारा दबाव डाला गया लेकिन बनने के बाद शौचालय की पूरी राशि को ही डकार गये? ऐसे सरपंच-सचिव के निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्यवाही की जरूरत है ताकि भविष्य में ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधा से कोई सरपंच-सचिव खिलवाड़ न करें।
नहीं बना पूरा शौचालय कागज में कर दिया ओडीएफ घोषित
पूरे पंचायत में 50 प्रतिशत् शौचालय निर्माण सरपंच-सचिव द्वारा नहीं किया गया है इसके बावजूद ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। बनवाये गये शौचालय उपयोग करने लायक नहीं। किसी में सीट नहीं लगा है तो किसी शौचालय में सेपटिक टंैंक नहीं बनाया गया है। दरवाज तो खोलते ही दिवार से अलग होने गलता है इतना कमजोर दरवाजा शौचालय में लगाया गया है घटिया निर्माण के चलते ग्रामीणों को खुले में शौच करना पड़ रहा है।


पानी टंकी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए शासन द्वारा ग्राम पंचायत में पानी टंकी का निर्माण करवाया गया जो पूरी तरह भ्रष्टचार की भेंट चढ़ गया है पानी टंकी का निर्माण इतना घटिया किया गया कि पानी भरने से पहले ही टंकी फट गया है जिसके कारण लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है।
जनप्रतिनिधियों के चलते स्कूल भवन है जर्जर
रूडूकेला के स्कूलों का हाल इतना बेहाल है कि स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के साथ कभी भी कोई भी अनहोनी घटना घट जाये तो कोई बड़ी बात नहीं है। स्कूल में करेंट दौड़ता है लेकिन इससे सरपंच-सचिव कोई सरोकार नहीं है इनको तो सिर्फ शासन से ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं में सेंद लगाने में ही पूरे कार्यकाल गुजर जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here