Home समाचार तुमकुडा गांव में बीती रात हाथी ने मचाया तांडव … किसान के...

तुमकुडा गांव में बीती रात हाथी ने मचाया तांडव … किसान के खड़े फसल को रौंदा किसान हुए बेबस लाचार वन विभाग से लगा रहे फसल नुकसानी दिलाने की गुहार

70
0

  रामकृष्ण पाठक कुड़ेकेला। बीती रात गणेश हाथी विचरण करते हुए बोजिया,अवरानारा, तारेकेला होते कूड़ेकेला पंचायत के तुमकूड़ा मोहल्ला में आ धमका जहां गणेश हाथी दिन के 4 बजे से ही गांव के किनारे आ गया था जिसे देख ग्रामीण इकट्ठा होकर हो हल्ला शोर शराबा कर झूमरमहुआ जंगल की ओर खदेड़तो दिया किंतु किसान रात को चैन की नींद नहीं सो सके उन्हें अपने खेत में लगे फसल की चिंता रात भर सताती रही और हुआ कुछ यूं ही कि किसानों की चिंता सुबह को हकीकत में बदल गया जहां किसान पूरे रात यह सोच में डूबे रहे की खेत में लगे फसल का क्या होगा?  गणेश हाथी ने रात को तुमकूड़ा के दो किसान जगदीश सिदार व मुन्ना सिदार के  धान के फसल को अपना निशाना बनाया जहां हाथी ने खाकर जितना फसल नुकसान नहीं किया उससे ज्यादा रौंदकर फसल को नुकसान पहुंचाया। जिसकी जानकारी सुबह को  वन विभाग को दी गई तब जाकर वन विभाग की टीम ने फसल नुकसानी का जायजा लेने तुम कूड़ा गांव से 1 किलोमीटर दूर झूमरमहुआ जंगल की ओर किसान के खेत में लगे धान के फसल का जायजा लेने पहुंचे।

क्या कहते ग्रामीण

मुन्ना सिदार:- गणेश हाथी कल 4 बजे गांव के करीब आ गया था जिसे गांव वालों के सहयोग से जंगल की ओर खदेड़ा गया किंतु हाथी झूमरमहुआ जंगल में चला गया और रात होते ही जंगल से कुछ दूर मेरे खेत में लगी फसल व एक और बगल के क्षेत्र के फसल को नुकसान पहुंचाया। 
 जगदीश सिदार:- हम किसानों की आय का मुख्य जरिया खेती है और धान में बाली आ गया था जिसमें दूध भर चुका था उसे हाथी ने रौंद कर पूरे फसल को बर्बाद कर दिया जो कि दोबारा फसल होने के लायक नहीं है हम लोग साहूकार, दुकानदार से बीज, खाद, दवाई, रुपया, पैसा हर चीज फसल के एवज में कर्ज के रूप में लेते हैं और हाथी के द्वारा फसल रौंद का नुकसान आए दिन करता जा रहे हैं हमारे पास अब कुछ नहीं बचा शिवाय कर्ज के।
 * गणेश हाथी जो कि लंबे समय से औरानारा सर्किल के चुहक़ीमार, सिंघीझाप, बोजिया, औरानारा, लामीखार के जंगल में विचरण कर रहा था दो दिन से कूड़ेकेला सर्किल के झूमरमहुआ के जंगल में अपना डेरा बनाया हुआ है। जहां हाथी के होने की सूचना क्षेत्र के ग्रामीणों को आए दिन विभाग द्वारा दी जा रही है ताकि सावधानी बरतें और किसी तरह की जनहानि ना हो।सुखदेव राठिया प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी छाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here