Home समाचार महिला स्वास्थ्य कर्मी से झोलाछाप डॉक्टर और उनके परिवार ने की मारपीट...

महिला स्वास्थ्य कर्मी से झोलाछाप डॉक्टर और उनके परिवार ने की मारपीट * पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धारा लगाकर मामला को किया रफादफा * स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन कड़ी कार्यवाही नहीं होने पर 8 सितंबर से करेंगे काम बंद

160
0

धरमजयगढ़। बंगरसुता उपस्वाथ्य केन्द्र में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कर्मी कुमारी दिपन्ती टोप्पो के साथ गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर बोधदास उनकी पत्नी रामवती एवं पुत्री गौरीदास द्वारा गाली गलौच करते हुए महिला कर्मचारी के साथ मारपीट किया जिसकी सूचना प्रार्थी ने लिखित रूप से छाल थाना में दर्ज करवाई छाल पुलिस द्वारा प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 141/19 धारा 294, 323, 34, 506 के मामला दर्ज किया है। छाल थाना हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहता है। कुछ दिन पहले महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले कियोस्क बैंक के संचालक पर कार्यवाही करना छोड़ बचाने में जूटे थे। बड़ी मुश्किल से महिलाओं के रिपोर्ट पर कियोस्क संचालक पर 420 का मामला दर्ज छाल पुलिस द्वारा किया गया। महिला कर्मचारी के मामले में भी छाल पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर व अन्य आरोपियों के ऊपर सामान्य धारा लगाकर आरोपियों को लाभ पहुंचाया है। क्योंकि महिला कर्मचारी शासकीय ड्यूटी पर थी एवं आदिवासी वर्गं से आती है इसके बाद भी छाल पुलिस ने न तो सरकारी काम में बाधा एवं आदिवासी एक्ट की धारा आरोपियों के खिलाफ लगाया है। जबकि कोई भी सरकारी कर्मचारी यदि शासकीय ड्यूटी पर हैं और कोई व्यक्ति शासकीय ड्यूटी करते समय बाधा उत्पन्न करते हैं तो उसके खिलाफ शासकीय काम में बाधा की धारा के तहत मामला दर्ज किया जाता है लेकिन इस महिला कर्मचारी के साथ हुए मामले में पुलिस ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि 7 सितंबर तक अगर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं किया जाता है तो 8 सितंबर 2019 से विकासखण्ड के सभी स्वास्थ्य केन्द्र के महिला एवं पुरूष कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर दिया जायेगा। स्वास्थ्य कर्मियों ने काम बंद करने की लिखित सूचना कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरसिया, खण्ड चिकित्साधिकरी विजयनगर धरमजयगढ़ को दिया है। मिली जानकारी अनुसार महिला स्वास्थ्य कर्मी को बंगरसुता निवासी विनोद दास के भाई की तबीयत खराब होने की सूचना परिवार वालों ने देने पर महिला कर्मचारी दिपन्ती टोप्पो ने मरीज के घर रात के 8 बजे जाने पर देखा कि झोलाछाप डॉक्टर बोधदास द्वारा मरीज का ईलाज कर दिया गया इसके बाद महिला कर्मचारी के साथ झोलाछाप डॉक्टर बोधदास उनके पत्नी रामवती एवं पुत्री गौरीदास द्वारा गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुए मारपीट किया मारपीट करते वक्त महिला कर्मचारी शासकीय ड्यूटी में थी पुलिस को सब कुछ मामूम होने के बाद भी आरोपियों को बचाया गया है।
स्वास्थ्य कर्मी काम बंद करने पर ग्रामीणों को होगी भारी परेशानी
8 सितंबर 2019 से पूरे विकासखण्ड के सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों को बंद करने का निणर्य स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ लिया गया है अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं करती है तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बरसात के दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव में बीमारी फैला रहता है जिस पर लगाम ग्रामीण क्षेत्र के महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here