रामकृष्ण पाठक कुड़ेकेला। जिला पुलिस कप्तान अग्रवाल के तबादले के बाद में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह पदभार संभालने के बाद थाना प्रभारियों के एक सामूहिक बैठक आहूत कर फ रमान जारी करते हुए सख्त हिदायत दिया गया कि रायगढ़ जिले कोअपराध मुक्त कर पुलिस की छवि जनता के बीच हुए धूमिल को चमकाना है और जुआ, सट्टा, कबाड़ी, शराब जैसे मामलों में सख्त से सख्त कार्यवाही कर अपराध पनपने से पहले ही कुचलने की बात कही किंतु छाल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेश को दरकिनार कर जुआ, सट्टा, खुड्खुडिया का खेल क्षेत्र में छाल पुलिस के सह पर जोरों से चल रही है और वहीं इन सटोरियों,जुआडिय़ों को जहां पुलिस के संरक्षण मिलने पर उनके हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो कि पूर्व में रात को अंधेरे का फ ायदा उठाकर गांव से दूर जंगल झाडिय़ों में छिप छिपाकर जुआ सट्टा का खेल खेलते नजर आ रहे थे अब हालात यह है कि हर चौक चौराहे पर 10 से 20 के गुट बनाकर 52 पत्ती ताश का खेल गुडिय़ा का खेल जोरों पर चल रहा है इतना ही नहीं अगर गांव के किसी व्यक्ति द्वारा छाल थाना को सूचना दिए जाने पर इन सटोरियों को तत्काल थाना से मुखबिरी का नाम थाना स्टाफ द्वारा बता दिया जाता है। हाल ही के 2 दिन पूर्व कूड़ेकेला में 40 से 50 लोगों की भीड़ खुड्खुडिया के माध्यम से पैसे की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे जिसकी सूचना छाल थाना को मिलते ही थाना से स्टॉप फड पहुंचने से पहले ही पूरी टीम नौ दो ग्यारह हो गए और पुलिस के हाथ बोरी, गोटी, पट्टी लगी पुलिस जिसे गांव में छोड़ यहां से निकल लिए इस तरह के छाल पुलिस के कार्यशैली पर कई सवालिया निशान खड़े होते दिख रहे हैं जहां आज तक इस पर कोई कार्यवाही का न होना। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए थाना प्रभारी छाल से संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं किया गया।
- इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है क्या कार्यवाही किया गया है जानकारी लेकर बता पाऊंगी।
गरिमा द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरसिया