Home समाचार अल्प मानदेय पाने वाले स्कूल सफाई कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश...

अल्प मानदेय पाने वाले स्कूल सफाई कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को पूर्णकालीन करने सौंपा ज्ञापन

164
0


दिनेश जोल्हे सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सभी सफाई कर्मचारियों ने रविवार को स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला रायगढ़ के जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज जिला पद अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक पद अधिकारी एवं लगभग 100 कर्मचारियों के साथ उमेश पटेल मंत्री के गृह ग्राम नंदेली उनके घर में अपने जायज मांग अंशकालीन को हटा कर पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर भुगतान हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द ही मंत्री मंडल में चर्चा कर के आप लोगों का मांग पूरा किया जायेगा। सफ ाई कर्मचारियों का कहना है की ससत्र 2011 से शासकीय स्कूलों में कार्य रत है शासन द्वारा एक दिन में दो ही घंटा 10 बजे से 12 बजे तक ही कार्य पे लिया जाता है बांकी समय पुरे दिन भर बेरोजगार हो जा रहे हंै और एक माह में दो हजार रूपये मात्रा वेतन मिलता है इतना कम वेतन मिलने के कारण कर्मचारियों की दैनिक एवं आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा द्वारा वादा किये थे विधान सभा चुनाव के पूर्व में की हमारी सरकार बनते ही आप लोगों की मांगों को पूरा किया जायेगा। इसलिए सभी मंत्रियो से सादर निवेदन है की जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा करे ताकि स्कूल सफाई कर्मचारी भी सम्मान जनक सके और अपने परिवार का स्थिति को सुधार कर पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here