Home समाचार सड़क की जर्जर हालत पर मौन क्यों विधायक राठिया? … सड़कों पर...

सड़क की जर्जर हालत पर मौन क्यों विधायक राठिया? … सड़कों पर चलना यानि जान जोखिम में डालना … विधायक लालजीत सिंह सड़क को लेकर क्यों नहीं ले रहे अधिकारियों का क्लास

183
0

धरमजयगढ़। विधानसभा धरमजयगढ़ के सभी तरफ के सड़कों की स्थिति दैनिय है इन सड़कों पे चलना यानि जान जोखिम में डालना। खरसिया रोड, रायगढ़ रोड और पत्थलगांव रोड पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गए हंै, सड़क को लेकर विधायक लालजीत सिंह राठिया का मौन रहना लोगों को समझ में नहीं आ रहा है क्या मजबूरी है जो विधायक सड़क को लेकर अधिकारियों का क्लास नहीं ले रहे हंै। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चुनाव पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा खरसिया रोड और पत्थलगांव रोड में सुधार कार्य करवाया गया था। जो पूरी तरह भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया।

शासन द्वारा इन दोनों सड़कों के सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग को 1 करोड़ रूपये जारी किया गया था। लेकिन एक करोड़ से दोनों सड़कों का रिपेरिंग तो किया लेकिन रिपेरिंग घटिया स्तर का होने के करण 3 माह में फिर से सड़क पर गड्ढे हो गये हैं पहले जैसे एक करोड़ खर्च करने के बाद मात्र 3 माह में ही सड़कों का हाल फिर से जस का तस हो जाना और विधायक का मौन रहना कई सवाल को जन्म दे रहा है क्योंकि क्षेत्र का विकास के लिए सड़क अहम है।
घटिया सड़क निर्माण से स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
नगर के मध्य की सड़कों का हाल देखकर स्थानीय लोगों को शर्म आने लगा है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को थोड़ा सा भी शर्मा नहीं आते हैं इतने घटिया निर्माण करवाने में। स्कूली बच्चें स्कूल के लिए तैयार होकर घर से आते हैं लेकिन कई बार रास्ते से ही वापस घर चले जाते हैं क्योंकि जब कोई गाड़ी बगल से गुजरता है तो सड़कों पर बने गड्ढे में जमे पानी इतना तेज झीटकता है कि स्कूली बच्चे पूरी तरह गंदा पानी से भींग जाते हैं।
सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे की सड़क पर चलना मुश्किल
खरसिया रोड और पत्थलगांव रोड पर चलना यानि अपनी जान की बाजी लगाना हो गया है इन दोनों सड़कों पर इतना बड़ा-बड़ा गड्ढे हो गये हैं कि गड्ढे में पूरी की पूरी गाड़ी ही समा जा रहे हैं। नीचेपारा ढाबा से लेकर कोदवारी पारा तक सड़क पूरी तरह से खराब हो गये हैं सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। लेकिन इस पर न तो स्थानीय अधिकारियों ने ध्यान दे रहे हंै और न ही जनप्रतिनिधियों ने, मरने के लिए छोड़ दे रहे हैं लोगों को।
कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी क्यों नहीं सुधार पा रहे विधायक अपने विधानसभा की सड़के
विधायक लालजीत सिंह राठिया अपने पिछले कार्यकाल में हमेशा विपक्ष का विधायक हूं कहते हुए राज्य शासन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अपने मुख्यमंत्री ग्राम सामग्र विकास योजना की राशि को पड़ोसी विधानसभा को दो बार दे दिये थे। लेकिन अपने विधानसभा में खर्च नहीं किये थे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में खुद की कांग्रेस की सरकार हैं और विधायक भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी से लूंगी डांस भी किये थे। विधायक राठिया को अब क्या हो गया जो अपने विधानसभा के सड़कों को सुधार नहीं पा रहे हैं। विधायक राठिया सड़क को लेकर अब तक एक बार भी अधिकारियों की बैंठक नहीं लिये है। अगर विधायक राठिया सड़क को लेकर अधिकारी कार्मचारियों की क्लास लेते तो सड़क आज इस हालत में नहीं होता और क्षेत्रवासियों को अपनी जान गवाना नहीं पड़ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here