धरमजयगढ़। दोपहर को आये बारिस के कारण रायगढ़ रोड डीएफओ निवास के सामने एक बड़ा सा कोसम पेड़ बिजली तार के ऊपर गिरने से कई घंटों से बिजली गुल हो गई है। पेड़ गिरने के काराण कई मोहल्ले में बिजली गोल है। बिजली को सुधारने के लिए विभागीय कर्मचारी जूटे हुए हैं। बिजली गोल होने से मोहल्ले वासियों को दिक्कतों का समाना करना पड़ा।