Home समाचार बाबूजी धीरे चलना रोड में जरा संभलना बड़े गड्ढे हैं इस रोड...

बाबूजी धीरे चलना रोड में जरा संभलना बड़े गड्ढे हैं इस रोड में

16
0

 प्रीतम जायसवाल कोरबा। इन दिनों कोरबा जिले की सड़कों का बुरा हाल है सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं इसके अलावा बारिश के कारण सड़कों में बने गड्ढे  कीचड़ की वजह से दलदल में तब्दील हो चुकी है इसी तारतम में पाली मुख्य मार्ग की सड़क में एक राहगीर अपने बच्चे के साथ जा रहा था तभी गड्ढा और कीचड़ की वजह से बच्चा रोड के कीचड़ में गिर गया लेकिन बिना देर किए बच्चे को उठा लिया गया शुक्र है

बच्चा नाक केबल नहीं गिरा नहीं तो बच्चे के नाक में दलदल डूबा मिट्टी भरने से बच्चे को नुकसान भी पहुंच सकता था यह रोड इतनी खराब है की लोग बाइक से और पैदल चलने में कतराते हैं कुल मिलाकर यह रोड इस समय पैदल चलने के योग्य ही नहीं है आए दिन इस रोड में गिरकर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं फिर भी मजबूरी बस लोग जान जोखिम में डालकर चलने पर मजबूर हैं आपको बता दें कि कोरबा जिला सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला है इसके अलावा 600 करोड़ का डीएमएफ फंड भी है इसके अलावा कोरबा जिले में अनेक पावर प्लांटो सहित अनेक उद्योग स्थापित हैं इसके बावजूद भी यहां सड़कों की हालत पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा खराब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here