प्रितम जायसवाल कोरबा। जिले में उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर से आए अपराधियों ने थाना कटघोरा क्षेत्र के मोहनपुर निवासी कन्या आश्रम की अधीक्षिका को लूट का शिकार बनाया पीडि़त महिला ने बताया कि वह सुबह 8 बजे कटघोरा बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम में पैसा निकालने गई थी तभी दो लोग एटीएम के अंदर घुसे एक बाहर कार के पास खड़ा था तभी एटीएम के अंदर मौजूद आरोपों ने महिला का एटीएम कार्ड छीना और कार में बैठकर फरार हो गए तभी दोनों बहने दौड़ती हुई कटघोरा थाना पहुंची इसी बीच उनके मोबाइल में एटीएम से 40 हजार रुपए निकालने का मैसेज भी आया मामले की शिकायत महिला ने कटघोरा थाना में दी मामले की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा एसडीओपी संदीप मित्तल ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह मीणा भी कटघोरा पहुंचे और तत्काल नाकाबंदी के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए महिला द्वारा बताए हुलिए और गाड़ी कार के नंबर की तलाश शुरू की जिसके बाद नाकाबंदी के दौरान मोरगा चौकी के पास सफेद रंग की यूपी नंबर की कार को रुकवा कर कार में बैठे लोगों से पूछताछ करते हुए महिला द्वारा बताए गए होलिया से मिलान करते हुए आरोपियों को धर दबोचा तीनों आरोपी मुबारक अली, अंसारी अली, अहमद अलाउद्दीन आरोपियों ने पूछताछ में कबूला की उन्होंने जिला गाजीपुर एवं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एटीएम बदलकर ठगी करना कबूल किया है आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
आरोपी एवं जप्त सामग्री
पहला आरोपी मुबारक अली अंसारी पिता इबादत अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी जिला जौनपुर से एक मारुति सेलेरियो कार 16220 रुपए आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, अली अहमद पिता इदरीस उम्र 32 वर्ष जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश से महिला का लूटा हुआ एटीएम कार्ड 15580 नगद रुपए मोबाइल आधार कार्ड, आरोपी अलाउद्दीन उर्फ अलाउड पिता माफ ी खान उम्र 36 वर्ष जिला जौनपुर से ठगी की रकम 10540 एवं अन्य दस्तावेज पुलिस ने बरामद किए हैं ।