Home छत्तीसगढ़ नक्शे में छेड़छाड़ करने वाले पटवारी पर क्यों नहीं कर रहे अधिकारी...

नक्शे में छेड़छाड़ करने वाले पटवारी पर क्यों नहीं कर रहे अधिकारी कार्यवाही * बीच की जमीन को नक्शा परिर्वतन कर सड़क किनारे लाकर बेच दिया पटवारी ने * राजस्व मंत्री ने एसडीएम धरमजयगढ़ को तत्काल कार्यवाही के दिये थे निर्देश

341
0

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ तहसील फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री के मामले में पूरे प्रदेश में अब्बल होने का रिकार्ड दर्ज कर चूका होगा? फर्जी तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त में तहसीदार से लेकर पटवारी तक जेल की हवा खा चूका है। लेकिन धरमजयगढ़ में जमीन की हेराफेरी करना बंद नहीं हो रहा है। पटवारियों के हौसले इतना बुलंद हो गये हैं कि ये सरकारी भूमि का भी चौहदी बना देते हैं बेचने के लिए। जमीन घोटाला को लेकर धरमजयगढ़ के पटवारी हल्का नंबर 56 का एक ताजा सामने आया है। इस घोटाला में मजेदार बात ये है कि हल्का नंबर 56 के तात्कालिन पटवारी हरिश पैंकरा ने खसरा नंबर 1233 में से रकबा 0.041 हेक्टर भूमि को क्रय किया था पटवारी हरिश पैंकरा द्वारा जो जमीन की खरीदी किया गया था, तब हरिश पैंकरा की जमीन खसरा नंबर 1233 के बीच में हरिश थी लेकिन जैसे ही पटवारी हरिश पैंकरा को अपनी जमीन की खरीददार मिला तो उक्त जमीन खीसककर रोड किनारे आ गया। नक्शा परिर्वतन कर मोटी रकम में उक्त जमीन को बेचा दिया है। नक्शा परिवर्तन करना या फिर शासकीय जमीन को बेचना पटवारियों के लिए धरमजयगढ़ में आम बात हो गया है क्योंकि मालूम है कि इनके जो अधिकारी हैं वो इनके ऊपर कार्यवाही तो क्या जांच भी नहीं करेंगे। और ये बात सच भी है क्योंकि राजस्व मंत्री ने इस मामले पर एसडीएम धरमजयगढ़ को तत्काल जांचकर नक्शा से छेड़छाड़ करने वाले पटवारी पर कार्यवाही करने की सक्त निर्देश दिये थे। लेकिन आज 15 दिन से ऊपर हो जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नक्शा छेड़छाड़ करने वालों पर नहीं हुआ।


राजस्व मंत्री के निर्देश का कोई आसर नहीं
नक्शा से छेड़छाड़ करने की शिकायत मिलने पर राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल ने कड़ी नारागी जताते हुए तत्काल पटवारी हरिश पैंकर पर कार्यवाही करने के लिए एसडीएम धरमजयगढ़ को निर्देश दिये थे। लेकिन राजस्व मंत्री के धरमजयगढ़ से जाते ही ये मामला शांत पड़ गया। एसडीएम कार्यालय में पता करने पर पता चला कि जिस शिकायत में मंत्री ने 3 दिन के भीतर कार्यवाही करने को कहा गया था उस शिकायत को एसडीएम धरमजयगढ़ ने तहसीलदार धरमजयगढ़ को जांच के लिए दिया गया है। तहसील कार्यालय में जाकर नक्शा छेड़छाड़ का शिकायत कहां पर क्या हाल में है यह तो भगवान ही जान सकते हैं।
फिर से होगी राजस्व मंत्री से शिकायत
इस मामले में एकबार फिर राजस्व मंत्री के पास जाकर शिकायतकर्ता वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे। क्योंकि धरमजयगढ़ में जमीन घोटाले में ये कोई पहला मामला नहीं है ऐसे और भी कई मामले फाईल में ही दबे पढ़े हैं।
तात्कालीन एवं वर्तमान पटवारी दोनों है संदिग्ध
नक्शा से छेड़छाड़ मामले में तात्कालीन एवं वर्तमान पटवारी दोनों ही संदिग्ध नजर आ रहे हैं इस मामले में पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जरूरत है। उक्त भूमि की नक्शा परिवर्तन होने से जमीन की कीमत में भी परिवर्तन हो गया है। इस मामले में सबसे मजेदार बात है कि तात्कालीन पटवारी ही उक्त भूमि को खरीदा था। वर्तमान में उक्त पटवारी हल्का में सुभम श्रीवास्तव पदस्थ हैं ऐसा लगता है कि दो-दो पटवारी की भूमिका संदिग्ध होने के कारण ही इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here