Home छत्तीसगढ़ बिग बाजार जैसी ब्राण्डेड संस्था की साख पर लग रहा बट्टा, निगम...

बिग बाजार जैसी ब्राण्डेड संस्था की साख पर लग रहा बट्टा, निगम आयुक्त को थमाया फफुंद लगा ड्राई फु्रट * बिग बाजार में प्रशासनिक टीम ने की छापामारी

130
0

रायगढ़। बिग बाजार जैसी ब्राण्डेड संस्था की साख पर बट्टा लग रहा है। स्वयं नगर निगम आयुक्त ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से वहां घटिया सामाग्री मिलने की शिकायत की है। वहीं आयुक्त की शिकायत पर विभागीय टीम जांच करने पंहुची तथा खाद्य सामाग्रियों के सेपंल लिये गये हैं। जांच मे घटिया क्वालिटी पाये जाने पर आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने गौरी शंकर मंदिर रोड स्थित ग्रैण्ड मॉल में संचालित बिग बाजार से कुछ खाद्य सामग्रियां ली थी। इसके साथ लिए गये ड्राई फु्रट में घर जाकर देखा तो फ फूं द लगी हुई थी। इस प्रकार फ फूं द लगी सामाग्री बेचे जाने पर आयुक्त गुप्ता ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग से इसकी शिकायत की। निगम आयुक्त की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खाद्य एवं सुरक्षा विभाग का अमला बिग बाजार पंहुचा। विभागीय टीम के साथ नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जी ईश्वर राव तथा राजू पाण्डेय भी बिग बाजार पहुंच कर खाद्य सामग्रियों की जांच की। बताया जा रहा है कि फिलहाल सामाग्रियों के सेंपल लिये गये हैं जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा जावेगा। वहीं खराब सामाग्री निकलने पर बिग बाजार के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here