बरमकेला – राशन कार्ड मे 7 किलो चावल प्रति सदस्य वाला फार्मूला ख़त्म हो गया है, जिले मे इसी हफ्ते से 838 राशन दुकानों मे नए नियम के अनुसार चावल का वितरण किया जाएगा और नवनीकरण का काम पूरा होने व नये कार्ड देने से पहले ही पुराना राशन कार्ड के आधार पर ही चावल दिया जाएगा, जिले मे अब तक करीब एक लाख अंत्योदय व गुलाबी राशन कार्ड वालों को ही एक रूपये की दर से 35 किलो चावल दिया जा रहा था, लेकिन अब इस महीने से नए नियमों के तहत चावल का वितरण किया जाएगा इससे प्राथमिकता वाले नीले राशन कार्ड मे भी 7 किलो प्रति सदस्य वाली बाध्यता हटा दी गई है, खाद्य विभाग इसी महीने से नए नियमों के अनुसार चावल का वितरण करेगी | प्राथमिकता वाले नीले कार्ड मे हितग्राही को एक सदस्य होने पर 10 किलो चावल मिलेगा, परिवार मे दो सदस्य होने पर 20 किलो, 3 से 5 सदस्य होने पर 35 किलो व 5 से अधिक सदस्य होने पर 7किलो 1 रुपया के हिसाब से दिया जाएगा | ऐसे ही बरमकेला ब्लॉक मे 93 ग्राम पंचायत एवं दो नगरपंचायत कुल 95 राशन दुकान है, कुल राशन कार्ड 39828 है, नवनीकरण के लिए आवेदन कुल 38729 प्राप्त हुआ है |