Home समाचार जलाभिषेक कांवर यात्रा की प्रचार प्रसार एवं संपूर्ण तैयारी हेतु बैठक...

जलाभिषेक कांवर यात्रा की प्रचार प्रसार एवं संपूर्ण तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न

121
0


 टीकाराम पटेल धरमजयगढ़। कल गायत्री मंदिर धरमजयगढ़ में अम्बेटिकरा से किलकिलेश्वर धाम तक जलाभिषेक कांवर यात्रा की तैयारी के लिए बैठक आहुत की गई थी। यह बैठक बोल बम कांवरिया समित धरमजयगढ़ ने बुलाई थी।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अम्बेटिकरा धरमजयगढ़ से किलकिलेश्वर धाम पत्थलगांव तक कांवर यात्रा १० अगस्त से प्रारंभ होकर १२ अगस्त २०१९ को जलाभिषेक के पश्चात संम्पन्न होगी। विदित हो कि यह कांवर यात्रा श्रावन माह के अंतिम रविवार को सुबह अम्बेटिकरा मांड तट से पवित्र जल धारण कर  किलकिलेश्वर धाम पत्थलगांव के लिए रवाना होती है और अंतिम सोमवार को जलाभिषेक कर यात्रा का समापन होता है। इस पावन यात्रा में शामिल होने के लिए बाहर से आये हुए भक्त जनों हेतु भोजन,भजन एवं ठहरने की व्यवस्था १० अगस्त शनिवार को रात्रि अम्बेटिकरा में किया जाता है। रविवार को यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों पर स्वल्पाहार, फलाहार, भोजन आदि की व्यवस्था दानदाताओं द्वारा किया जाता है। बाहर से आने वाले कांवरियाओं के लिए प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी अम्बेटिकरा में ग्राम पंचायत शाहपुर के नवयुवक तथा सहयोगियों द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी। रविवार ११ अगस्त को प्रथम पड़ाव पीपरमार में मनोज श्यांग वाले एवं उनके परिवार की ओर से स्वल्पाहार की व्यवस्था प्रति वर्ष की जाती है।इसी तरह सिसरिंगा मंदिर एवं सिसरिंगा बस्ती में भी स्वल्पाहार फलाहार की व्यवस्था दानदाताओं द्वारा किया जाता है।अगला पड़ाव तेजपुर में भोजन की व्यवस्था राधेश्याम अग्रवाल खडगांव वाले की तरफ से की जाती है। इसके पश्चात चरखापारा में साहू ढाबा की तरफ से स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी। रात्रि भोजन की व्यस्था पत्थलगांव के श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है। इस पावन यात्रा में पिछले वर्ष ५००० से अधिक कांवरिया भक्त जनों ने भाग लिया था जो कि इस वर्ष और बढ़ने की प्रबल संभावना है। बैठक में जवाबदेही तय किया गया है जिसमें प्रचार प्रसार की संपूर्ण जवाबदारी सांई मोबाइल एवं इलेक्ट्रिकल के संचालक को दी गई है।कल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here