Home छत्तीसगढ़ बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा लापरवाह ठेकेदार, अधूरा नाली निर्माण कर...

बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा लापरवाह ठेकेदार, अधूरा नाली निर्माण कर भूल गये नाली बनाना

148
0

अशोक भगत, लैलूंगा।

लैलूंगा में ठेकेदार की लारवाही के चलते आये दिन दुर्घटना हो रहा है। लैलूंगा शहर में सड़क निर्माण करने के बाद ठेकेदार द्वारा सड़क के दो साईड में नाली निर्माण करना होता है जिसके तहत लैलूंगा शहर के बीचों बीच बने सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा एसबीआई बैंक के पास आधा अधूरा नाली निर्माण करवाकर नाली बनाना ही भूल गये जिसके चलते आये दिन दुर्घटना हो रहे हैं। हाल ही में एक मोटरसायकल और कार में जबरदस्त दुर्घटना हुआ था जिसमें मोटरसायकल चालक को गंभीर चोंट आई थी। बताया जाता है कि एसबीआई बैंक एवं जनपद पंचायत कार्यालय जाने के लिए एक ही रास्ता है और ठेकेदार द्वारा अधूरी नाली निर्माण करने के कारण आने जाने में लोगों को भारी परेशानी होता है। क्योंकि ठेकेदार नाली का काम पूरा नहीं किया जिसके कारण एसबीआई बैंक जाने के लिए एक छोटा सा सड़क छोड़ा गया है अगर एक साथ दो मोटरसायकल आ जाये ेतो पार होने में परेशानी हो जाता है। नगर वासियों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है, कि नगर में बन रहे नाली को जल्द पूर्ण करने के ठेकेदार को आदेशित करें ताकि आये दिन हो रहे दुर्घटना पर रोक लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here