धर्मजयगढ़। धर्मजयगढ़ राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा नहीं सुनी जाती ग्रामीणों की समस्या जहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशैली पर लग रहे लापरवाही के सवाल।
गुरुवार को पहुंचे राजस्व मंत्री के अल्प प्रवास के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने धरमजयगढ़ राजस्व विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही का भी किया शिकायत यहाँ आलम यह है कि कई सालों से पेंडिंग फ़ाइलें विभाग के मानो शोभा बढ़ा रहे हो और कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां सालों से एक परिवार धर्मजयगढ़ नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 नीचे पारा हनुमान मंदिर के बगल 35 वर्षों से मकान बनाकर निवासरत है और जिसे गोपाल अग्रवाल व उसके लड़के सुमित अग्रवाल द्वारा अपने हक की जमीन बताकर हाल ही एक साल से परेशान करते आ रहे हैं जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय थाना व तहसील ऑफिस में लिखित शिकायत कई दफा करने के बाद भी स्थानीय शासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही ना करने की वजह इनके हौसला बुलंद है और पीड़ित परिवार को आए दिन किसी न किसी रूप से परेशान करते आ रहे हैं जहां कभी बरसाती पानी नाली निकासी को जाम कर, तो सी सी टी वी कैमरा घर की ओर लगाकर, घर में पत्थर फेंककर नाना प्रकार से परेशान किया जा रहा है
और इन सब कृत्य का शिकायत थाने राजस्व विभाग को गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होते देख आज दोपहर 2:00 बजे पूरे परिवार तहसील के पास रायगढ़ से पत्थलगांव मुख्य मार्ग में बैठकर घंटों न्याय की गुहार लगाते मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया तब जाकर तहसील से तहसीलदार के समझाइस पर पीड़ित परिवार को न्याय की आश दिलाकर समझाया गया वहीं धरमजयगढ़ थाना द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने का पूरे नगर में पुलिस विभाग के प्रति आक्रोश का माहौल बना रहा।
थाना प्रभारी धरमजयगढ़ विवेक पाटले:-इस विषय में मुझे कुछ जानकारी नहीं है जानकारी लेकर बता पाऊंगा।