Home छत्तीसगढ़ नवागढ़ पुलिस की सक्रियता से फरार आरोपी देवेंद्र यादव को किया गिरफ्तार

नवागढ़ पुलिस की सक्रियता से फरार आरोपी देवेंद्र यादव को किया गिरफ्तार

339
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
थाना खम्हरिया पुलिस को चकमा देकर फरार दुष्कर्म के आरोपी देवेंद्र यादव को नवागढ़ पुलिस ने उसके ही गांव देवरी (थाना चंदनू) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसके बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000 के इनाम की घोषणा भी की गई थी। गोपनीय सूचना के आधार पर नवागढ़ थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात गांव में दबिश दी, जहां आरोपी छिपा हुआ मिला। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में नवागढ़ थाना प्रभारी अलीलचंद की सकृयता तथा सुझ बुझ तथा प्रधान आरक्षक अजय बंजारे, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक भूपेंद्र चंद्रवंशी, आरक्षक राहुल दुबे और थाना चंदनू के आरक्षक हीरालाल साहू की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की तत्परता और सजगता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस अभिरक्षा से किसी भी आरोपी का फरार होना बेहद गंभीर मामला है और इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों के अतिरिक्त अब फरारी को लेकर भी पृथक से अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here