Home छत्तीसगढ़ अस्पताल में भर्ती बंदी शेष कुमार साहू फरार, आरक्षक को धक्का देकर...

अस्पताल में भर्ती बंदी शेष कुमार साहू फरार, आरक्षक को धक्का देकर भागा, भतीजे ने की मदद

921
0
Oplus_16777216

जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राशन वितरण में अनियमितता के अपराध में दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया था। इलाज के लिए जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो प्लानिंग के तहत आरक्षक को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम सुर्सी का रहने वाला शेष कुमार साहू धरमजयगढ़ पतरापारा में रहकर राशन दुकान का संचालन करता था। जहां उसने राशन वितरण में गड़बड़ी की। जिसके बाद थाना में अपराध दर्ज होने पर धरमजयगढ़ पुलिस ने उसे सुर्सी गांव से गिरफ्तार किया। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी की गई और जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, तो आरक्षक सोनेलाल साहू उसे इलाज के लिए लेकर उसके परिजनों के साथ 17 मई को रायगढ़ आया।

प्राइवेट अस्पताल में ले जाने बनाया दबाव

जहां जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया जा रहा था, लेकिन आरोपी द्वारा कहा गया कि यहां अच्छा इलाज नहीं होगा। इलाज के अभाव में अगर कुछ होता है तो उसकी पूरी जवाबदारी पुलिस विभाग की होगी। प्राइवेट अस्पताल ले जाने के लिए कहने लगा। जिसके बाद उसे आरक्षक सोनेलाल कुजूर ने मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया। 18 मई को आरक्षक सोनेलाल कुजूर के साथ ड्यूटी करने के लिए आरक्षक प्यारा जीवन टोप्पो को भी भेजा गया। आरोपी के साथ पहले दिन से उसका भतीजा कमलेश साहू भी था और इलाज करा रहा था। मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे शेष कुमार साहू और उसका भतीजा कमलेश साहू चुपचाप अस्पताल के कमरे से बाहर आ गए।

Oplus_16777216

आरक्षक को धक्का देकर भागा

जब आरक्षक सोनेलाल कुजूर और प्यारा जीवन टोप्पो ने उसे देखा तो दोनों आरक्षकों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन शेष कुमार साहू आरक्षक प्यारा टोप्पो को धक्का देकर गिरा दिया और भागने लगा। ऐसे में सोनेलाल कुजूर जब उसे पकडऩे के लिए उसके पीछे दौड़ा, तो कमलेश साहू ने उसे रोकने लगा, लेकिन दोनों आरक्षक जब शेष कुमार को पकडऩे के लिए दौड़े तो अंधेरे का फायदा उठाकर शेष कुमार साहू फरार गया।

आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

इस दौरान मौका पाकर उसका भतीजा कमलेश साहू भी वहां से भाग गया। जिसके बाद सोनेलाल कुजूर ने मामले की सूचना चक्रधर नगर थाना में दी। जहां पुलिस ने शेषकमार साहू व कमलेश साहू के खिलाफ अपराध अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

आरोपियों की तालाश जारी

इस संबंध में डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि अस्पताल में जब आरोपी कमरे से निकला, तो पुलिसकर्मी उसे दौड़ाकर पकडऩे लगे, लेकिन उसके भतीजे कमलेश ने उन्हें रोक लिया। ऐसे में मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। मामले में आरोपियों की तालाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here