जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
शासन के मंशा अनुरूप ग्रीष्म कालीन अवकाश में शिक्षकों के सहयोग व पालकों के सहमति से समर कैंप आयोजन का दिशानिर्देश स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ से प्राप्त है। यह कैंप पूरी तरह से स्वैच्छिक है, जिसमें शिक्षकों की रूचि व बच्चों, पालकों की सहमति के साथ सहभागिता भी जरूरी है।शासकीय प्राथमिक शाला तिलकडीह विकासखंड कोटा में लगातार प्रात: सुबह 7 से 9 बजे दो घंटे का समर कैंप का आयोजन कर्मठ शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम के द्वारा चलाया जा रहा है। इस दरम्यान समर क्लास में प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां चित्रकारी,गायन वादन, निबंध, कहानी लेखन, हस्तलिपि प्रतियोगिता,शहर,नगर का ऐतिहासिक परिचय ,नृत्य,काष्ठ कला, मिट्टी से खिलौना निर्माण,विषय विशेषज्ञ शिक्षिका सुनीता यादव सारंगढ़ बिलाईगढ़ को बुलाकर स्पोकन इंग्लिश का क्लास आयोजित किया जाता है। जिसके फलस्वरूप बच्चों के शैक्षणिक स्तर व उपलब्धि स्तर में आमूलचूल परिवर्तन आ रहा है।इस विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 21 मई 2025 को सुशील कुमार पटेल व्याख्याता शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय मि_ू नवागांव कोटा व मनोज कुमार यादव उच्च वर्ग शिक्षक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल रतनपुर के मार्गदर्शन से प्रात: काल रतनपुर स्थित प्राचीन किला, महामाया देवी मंदिर, खुटाघाट, खारंग जलासय,पाली चैतुरगढ़ का ऐतिहासिक शैक्षणिक भ्रमण बच्चों को कराया गया।