Home छत्तीसगढ़ लेबर लेकर जा रहा पिकअप पलटने से कई घायल, घायलों का...

लेबर लेकर जा रहा पिकअप पलटने से कई घायल, घायलों का सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज

725
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
लेबर लेकर जा रहा पीकआप पलटने से कई घायल, घायलों को सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज। कोर्ट के शख्त आदेश के बाद भी मालवाहक वाहनों में सवारियों का लाना ले जाना जारी है।
आज धरमजयगढ़ रायगढ़ रोड पर एक पीकआप वाहन पलट जाने से कई सवारी घायल हो गये हैं। मिली जारकारी अनुसार पीकआप वाहन में पत्थलगांव मुडापारा से लेबर लेकर ओंगना जा रहा था कि रायगढ़ रोड एफसीआई गोदाम के पास पीकआप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। पीकआप में 25 से 30 लोग सवार थे, लगभग लगभग सभी को चोंट आई है, घटना की जानकारी डायल 112 को देने पर डायल 112 और स्थानीय लोगों ने मोटर सायकल में घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया है। जहां घायलों का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here