Home छत्तीसगढ़ मोबाइल चोरी कर पुरानी रंजिश के आक्रोश में हत्या का प्रयास करने...

मोबाइल चोरी कर पुरानी रंजिश के आक्रोश में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

324
0

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
चाकूबाजी के फरार आरोपी को रिपोर्ट के चंद घंटे में किया गिरफ्तार 11/05/2025 को प्रार्थिया उमा बाई खरे निवासी परसदा (लखराम) की थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11/05/2025 सुबह करीबन 06 बजे इसके पति लक्ष्मण खरे दिशा मैदान के लिये गॉव में तालाब की ओर गया था, तालाब के पास रवि गढ़ेवाल के मोबाइल को उठा लेने की बात पर आहत लक्ष्मण खरे के सांथ विवाद होने के बाद लक्ष्मण वापस आकर गांव के रामकृष्ण किराना दुकान के पास बैठा था, उसी समय रवि गढ़ेवाल अपने घर से चाकू लेकर आया और मोबाइल चोरी करने तथा पुरानी रंजिश पर गाली गलौच करते हुये, रवि गढ़ेवाल अपने पास रखे चाकू से लक्ष्मण खरे की हत्या करने की नीयत से गला, पीठ, कंधा, चेहरा में प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया है, और वहाँ से भाग गया। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा उक्त संबंध में अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल पर एफएसएल टीम के द्वारा मौके से साक्ष्य सबूत इक_ा किया गया व आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी को थाना सीपत क्षेत्र से गिरफ्तार आरोपी रवि गढ़ेवाल को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी 1. रवि गढ़ेवाल/सूर्यवंशी पिता रामाधार सूर्यवंशी उम्र 41 वर्ष निवासी परसदा (नवापारा) थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरी. मेलाराम कठौतिया,आर.राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here