जोहार छत्तीसगढ़-बलरामपुर।
बलरामपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसमे सनवाल थाना क्षेत्र में सोमवार को खनन माफियाओं की हैवानियत पार करते हुए आरक्षक को ट्रेक्टर से कुचलकर मार डाला है। जानकारी अनुसार अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे आरक्षक शिव भजन सिंह को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। यह पुरी घटना लिब्रा घाट की है, जहां झारखंड से आए रेत माफिया अवैध खनन कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग और पुलिस विभाग अवैध रेत खनन को रोकने के लिए नदी घाट पर गये थे जैसे ही पुलिस टीम अवैध खनन रोकने पहुंची, रेत माफिया बौखला गए और एक ट्रैक्टर आरक्षक शिव भजन सिंह पर चढ़ा दिया। आरक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इलाके में तनाव का माहौल है। बहरहाल देखना होगा की पुलिस कर्मी की मौत के बाद प्रशासन पुरे मामले पर क्या रुख अख्तियार करती है।