जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
विकासखंड धरमयगढ़ के ग्राम पंचायत बोजिया में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत एक भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष स्वरूप जनमानस के समक्ष प्रस्तुत हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। और वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राठिया ने कहा कि राज्य सरकार अपन मन के सरकार, हमर द्वार की भावना के साथ जनसेवा को समर्पित है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप सुशासन तिहार के माध्यम से शासन एवं प्रशासन ग्राम पंचायतों तक पहुंचकर सीधे जनता की समस्याओं व मांगों को आवेदन के माध्यम से संज्ञान में ले रहा है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत 43,202 से अधिक आवेदन पूरे विकासखंड में प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण संबंधित विभागों द्वारा त्वरित गति से किया जा रहा है। राठिया ने समाधान शिविर में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सबसे अधिक मांग आई है, जो दर्शाता है कि आज भी ग्रामीण जनता के बीच अपने छत की आकांक्षा जीवंत है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं सरपंचों को सजग रहने की आवश्यकता है। कटाईपाली-सी के ग्रामवासियों द्वारा नवीन पंचायत भवन की मांग प्रस्तुत की गई, जिसे अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान हेमेश्वरी राठिया को नवीन राशन कार्ड सौंपा गया तथा दो महिला स्व-सहायता समूहों को 60-60 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त विद्यालयीन छात्रा को जाति प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि के कर-कमलों से प्रदान किया गया। पूर्व मंडल महामंत्री लालू ठाकुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डाला। इस शिविर में बहेरामुड़ा, एडू, पुसल्दा, कटाईपाली-सी, एवं देउरमार ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया था। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी और लंबित आवेदनों की स्थिति से भी अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया, जनपद उपाध्यक्ष शिशु शशि,सदस्य कांति राठिया, भाजपा संगठन के डोलनारायण पटेल, रघुबीर दास महंत, बाला राम राठिया, ओंकार राठिया, रोहिणी चंद्रा, टीमन राम गुप्ता, संतोष कुमार चौहान,चन्द्रशेखर ठाकुर, छह पंचायतों के सरपंच, जिला नोडल, सेक्टर नोडल, जनपद पंचायत के सीईओ सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यह शिविर न केवल समस्याओं के समाधान का मंच बना, बल्कि शासन की जनपक्षीय सोच और संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। यदि आप चाहें तो इसी समाचार का छोटा संस्करण या सोशल मीडिया पोस्ट हेतु संक्षिप्त रूप भी प्रदान किया जा सकता है।