नगर के और क्या क्या … बेचेंगे … साहब?
एक समय धरमजयगढ़ नगरीय क्षेत्र में कई शासकीय कुआं हुआ करता था … आज के समय में शायद ही एक दो कुआं ही देखने को मिलेगा … बाकी कुआं कहां गये ये तो नगर पंचायत के सीएमओ साहब ही बता सकते हैं …! वर्तमान में वार्ड क्रमांक 7 का एक कुआं नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है … एक मकान मालिक एक शासकीय कुआं को बिना अनुमति के पाट दिया है …। मुहल्लेवासियों के बार बार शिकायत के बाद नगर पंचायत अधिकारी मौके पर देखने तो गये लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुआं हड़पने वालों को नोटिस तक जारी नहीं किये सीएमओ साहब ने … नोटिस जारी क्यों नहीं हो रहा ये तो सब जानते हैं … कुआं हड़पने वाला मालदार पार्टी है … नगरवासियों का कहना है कि साहब और क्या क्या बेचोगे … तो वहीं एक शासकीय कुआं पर कब्जा करने का 15 हजार देना होता है … साहब को?
विकास के नाम पर … कर रहा धनवादा कंपनी ग्रामीण का जीना हराम …!
विकास के नाम पर जल विद्युत कंपनी धनवादा गरीब ग्रामीणों के जान के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहा है … साथी इनके जमीन पर भी जबदस्ती कब्जा कर लिया है … और स्थानीय राजस्य अधिकारी गरीब ग्रामीणों का साथ ना देकर … धनवादा कंपनी के इशारे पर काम कर रहे हैं …? ग्रामीण अपना जमीन का सीमांकन करवना चहता है पर सीमांकन कब होगा इसको कोई नहीं बता पा रहा है …? शायद गरीबों का जमीन का सीमांकन तब होगा जब धनवादा अपना काम पूरा करके जल विद्युत परियोजना को चालू करेगा …? यदि ग्रामीण कंपनी का काम बंद करवा देते हैं तो स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों को धमका कर काम चालू करवा देते हैं … लेकिन … जी कंपनी वालों से ये नहीं पूछते ग्रामीण काम क्यों बंद करवाया है … ग्रामीणों की परेशानी क्या है … गलत तरीके से कंपनी ब्लॉस्टिंग क्यों कर रहे हैं … पुलिस के निगरानी में धनवादा कंपनी ब्लॉस्टिंग नियम विरूद्ध कैसे कर लेते हैं … ये सब सवाल पूछने पर प्रशासनिक अधिकारी जेल भेजने की धमकी देते हैं … अब ग्रामीण करें तो करें क्या … न्याय के लिए जाये तो जाये कहां … अधिकारियों ने तो … ले लिया है गलत … करवाने का …?
बंगलादेशी को हर शासकीय सुविधा … स्थानियों को कुछ नहीं …?
बंगलादेशी घूसपैठियों को नगर पंचायत हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है जो सुविधा स्थानीय निवासियों को मिलना चाहिए … जनप्रतिनिधियों को क्या है बंगला देशी घूसपैठियों से इतना प्यार …! क्या लोकल जनप्रतिनिधि धरमजयगढ़ को भी बनाना चाहता है मुर्शिदाबाद …? वार्ड नंबर 6 में कितने बंगलादेशी घूसपैठियों ने कब्जा जमाया है किसी को मालूम नहीं …? इन घूसपैठियों को किस नियम के तहत आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी बनाया है प्रशासन …? स्थानीय लोग शासन की योजनाओं से वंचित है … पर बंगलादेशी घूसपैठियों को मिल रहा शासन का हर लाभ …! क्या स्थानीय प्रशासन में … है इन बंगलादेशी घूसपैंठियों पर कार्यवाही करने का …?
ये कैसे हंटर … महुआ शराब पर कार्यवाही … अंग्रेजी शराब बेचने वालों को छूट …!
इन दिनों रायगढ़ पुलिस कप्तान की सख्त फरमान के बाद रायगढ़ जिले को अवैध शराब बिक्री मुक्त करने की ओर रायगढ़ पुलिस कार्यवाही कर रही है … हर दिन मीडिया में देखने को मिल रहा है कि आज इतने शराब के साथ इतने लोगों को गिरफ्तार किया गया है …इतने को जेल भेजा गया है … अब इनके कार्यवाही पर सवाल भी उठ रहे हैं कि ये कैसे पुलिस का हंटर है … सिर्फ गरीबों पर ही कार्यवाही क्यों … अवैध अग्रेजी शराब बेचने का ठेका ले लेने वाले … पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रहा है …? क्या रायगढ़ पुलिस कप्तान ने ऐसा आदेश दिया है कि सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही महुआ शराब पर कार्यवाही करें और … अवैध अंग्रेजी शराब बेचने वालों पर कार्यवाही में छूट दे …? इसका जवाब तो सिर्फ पुलिस कप्तान ही दे सकते हैं …!