जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
पहलगाम में आतंकवादियों ने 28 निर्दोष को मौत के घाट उतार देने के बाद पूरे देश से पाकिस्तानियों को भाग जाने का आदेश जारी किया है। जांच में पाया गया कि जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में दो पाकिस्तानी अवैध तरीके से वोटर आईडी बनाकर निवास कर रहे थे जिन्हें जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं धरमजयगढ़ में सैकड़ों विदेशी नगरीक अवैध तरीके से निवास कर रहे हैं। अवैध तरीके से निवास कर रहे विदेशी नागरीकों का स्थानीय प्रशासन बिना जांचे परखे उनको फर्जी तरीके से आधार कार्ड, वोटर आईडी एवं राशन कार्ड बनाकर शासन का हर लाभ दिलाया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र की बात करे तो वार्ड नंबर 3 एवं 6 में बंगलादेशी नगरीक घूसपैंठ कर निवास कर रहे हंै, वार्ड क्रमांक 6 में तो बहुत अधिक संख्या में बंगलादेशी रहते हैं और इन बंगलादेशियों को शासन का हर योजना का लाभ स्थानीय प्रशासन दे रहे हैं। विदेशी नागरीक नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ आस पास के गांव में भारी संख्या में अवैध तरीके से निवास कर रहे हैं।
कैसे में जाता है विदेशी नागरीकों का आधार कार्ड
बंगला देश से फर्जी तरीके से घूठपैंठ कर कलकता की ओर से फेरी करते करते सैकड़ों बंगलादेशी धरमजयगढ़ पहुंच गए हैं। अवैध तरीके से आए विदेशी नागरीक पहले किराए में मकान लेकर गांव-गांव फेरी करते हैं उसके बाद वार्ड पार्षद से मिलकर फर्जी तरीक से निवास करने का निवास प्रमाण पत्र बना लेते हैं उसी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर लोक सेवा केन्द्र में जाकर अपना आधार कार्ड बनावते हैं एकबार आधार कार्ड बन जाने के बाद वोटर आईडी एवं राशन कार्ड आराम से बन जाता है। उसके बात तो घूस पैठियों ने शासन की हर योजना का लाभ लेते हैं, महतारी योजना, प्रधानमंत्री आवास जैसे महत्तवपूर्ण योजनाओं का लाभ भी घूसपैंठियां ले रहे हैं।
बंगलादेशियों का नहीं होती जांच फरोख
शासन के नियमानुसार किसी को घर किराये पर देने कि लिए भी किराये दार का जांच एवं स्थानीय पुलिस को सूचना देना होता है, लेकिन धरमजयगढ़ में शासन की नियम कानून कोई मायने नहीं रखता है यहां तो किसी को कोई सूचना देने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। विदेशी नागरीकों को भी आसानी से मकान किरये पर मिल जाता है। अगर सही तरीके से जांच की जाए तो धरमजयगढ़ क्षेत्र से सैकड़ों विदेशी नागरीक अवैध तरीके से निवास करते पाये जायेंगे। पहलगाम जैसे घटना से बचना हो तो स्थानीय प्रशासन को अवैध तरीके से निवास कर रहे विदेशी नागरीकों की जांचकर कार्यवाही करनी चाहिए?