जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी रतनपुर पुलिस ने आरोपियों के घर ग्राम अमेरी बिलासपुर में घेराबंदी कर किया गिरफ्तार। 25 मार्च 2025 को कोनी निवासी पीडि़ता थाना रतनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम अमेरी निवासी राजेश्वर बघेल और उसका मामा सोनू बंजारे दोनो मार्च 2024 में इसके घर आकर डरा धमकाकर जबरन राजेश्वर बघेल इसे अपने साथ रतनपुर ले गया और खंडोबा मंदिर के सुनसान जगह मे बलपूर्वक इसके साथ बालत्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लगातार इनके द्वारा परेशान करने से प्रार्थीगण अपने परिवार के साथ अपना अमेरी का घर छोड़कर कोनी रहने चले गये। आरोपी राजेश्वर बघेल को पीडिता के कोनी के घर का पता चलने पर वह वहां आकर भी उसे और परिवार वालो को दोनों आरोपियों के द्वारा डराने धमकाने लगे जिससे वह परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर ली। पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा बलिका संबंधी गंभीर अपराध होने से घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना रतनपुर में आरोपियों को पकडऩे हेतु टीम गठित कर आरोपियों को अमेरी बिलासपुर से अभिरक्षा में थाना लेकर आये, जिनसे पुछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा घटना करना स्वीकारने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी रतनपुर, उपनिरी. कमलेश बंजारे, आर. बिजेन्द्र रात्रे, नरेश पोर्ते, म.आर. स्वाती बंजारे का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी – सोनराज बंजारे ऊर्फ सोनू ऊर्फ छोटू पिता श्रीराम बंजारे उम्र 31 वर्ष निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर,2 राजेश्वर बघेल पिता हेमंत बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी झलरी चचेड़ी थाना डिंडौरी जिला मुंगेली छ.ग.।