Home छत्तीसगढ़ शासकीय कुआं को पाटने की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंंचे अध्यक्ष, सीएमओ

शासकीय कुआं को पाटने की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंंचे अध्यक्ष, सीएमओ

773
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत की शासकीय कुआं को पाटकर कब्जा करने की शिकायत मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार एवं सीएमओ भरतलाल साहू मौके पर पहुंचे। वार्ड क्रमांक 7 में स्थित शासकीय कुआं को कब्जा करने के उद्देश्य से मकान मालिक द्वारा शासकीय कुआं को पाटकर समतल कर दिया गया है। शासकीय कुआं को पाटने की शिकायत नगर पंचायत में मुहल्ले वासियों द्वारा लगातार कर रहे थे, शिकायत में वार्डवासियों ने आरोप लगाया है कि मकान मालिक दुलेश्वरी बेहरा द्वारा शासकीय कुआं को मिट्टी, रेत से पूरी तरह पाट दिया गया है। शिकायत मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ मौके में जाकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कुआं के ठीक सामने दुलेश्वरी बेहरा का प्रधानमंत्री आवास है, आवास मालिक द्वारा शासकीय कुआं को बिना अनुमति के पाटा गया है जो नियम विरूद्ध है।

* वार्डवासियों से शिकायत मिला था कि वार्ड क्रमांक 7 में शासकीय कुआं को पाटा गया है, मौके पर जाकर देखने से पाया गया कि मकान मालिक दुलेश्वरी बेहरा द्वारा शासकीय कुआं को पाट दिया गया है माकन मालिक को हिदायत दिया गया है कि तत्काल शासकीय कुआं की सफाई करवाये।

भरत लाल साहू सीएमओ धरमजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here