जोहार छत्तीसगढ़ -धरमजयगढ़।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ का सामान्य सभा की पहला बैठक आज है। और पहले बैठक में ही वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद जानू सिंह भाजपा पार्टी से इस्तीफा देने की खबर आ रही है। स्वयं पार्षद जानू ने जोहार छत्तीसगढ़ को बताया कि मैं आज भाजपा से इस्तीफा दूंगा, आगे बताया कि पार्टी के लोगों को लगता है कि मेरे को दो चार अग्रवाल के चलते जीत हासिल क्या हूं, जिससे दुखी होकर मै पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।