जोहार छत्तीसगढ़-कोराबा।
कोरबा जिले एक दिल दहला देने वाला खबर आ रहा है, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोरबा के अजगर बहार क्षेत्र में अकाशीय बिजली गिरने से 2 कि मौत हो गई है वही 3 घायल बताये जा रहे है बता दे कि आज दोपहर मौसम ने अचानक से करवट बदली और देखते देखते आंधी-बारिश के साथ बिजली चमकने लगी आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। घटना में 3 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा सभी निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, लौटते वक्त यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान दो लोगों कि मौत हो गई है। वही तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान शिव कुमार 27 वर्ष और नंद लाल यादव 35 वर्ष के रूप में हुई है। शिव कुमार कोरिया घाट अजगरबहार का निवासी था, नंद लाल सोनगुड़ा का बताया जा रहा है।