Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ वासियों के लिए एक सुंदर बस स्टैंड एक सपना, बस स्टैंड...

धरमजयगढ़ वासियों के लिए एक सुंदर बस स्टैंड एक सपना, बस स्टैंड की सुंदरता को खत्म कर दिया नगर पंचायत अधिकारी-कर्मचारियों ने

430
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

नगर को सुंदरता स्वच्छ बनाने का जिम्मा नगर पंचायत की होती है, जब नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी ही सुंदरता की ओर ध्यान न दे तो फिर नगर की हाल क्या हो सकता है इसका तो आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते हैं। धरमजयगढ़ का ह्दय स्थल कहे जाने वाला बस स्टैंड आज बदहाली की आंसू बहा रही है। जिले भर में धरमजयगढ़ बस स्टैंड जैसा बड़ा बस स्टैंड कही नहीं है इसके बाद भी आज की स्थिति में बस स्टैंड में बस घूसने के लिए जगह नहीं है। बस वालों को बस स्टैंड में बस खड़ा करने में मशक्कत करना पड़ता है। दुकानदार अपने दुकान के सामने बड़ा बड़ा शेड निकाल लिया गया है, तो वहीं रातों रात दुकान के सामने शेड व कब्जा करने का खेल रोज चल रहा है, और नगर पंचायत अधिकारी है जो इनको दिखता ही नहीं है।

दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

बस स्टैंड के दोनों ओर से कब्जा कर लेने के कारण बस घूसने का रास्ता एकदम सकरा हो गया है उपर से लोग समान लेने के लिए दुकान आने पर अपना वाहन रास्ते में ही खड़ा कर देते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकता है?

ठेल चलते है किराय पर

मजेदार बात है कि धरमजयगढ़ एक ऐसा जगह हैं जहां बड़े दुकानदार सरकारी जगह पर ठेला लगाकर हजारों रूपये किराय वासूलते हैं। नगर पंचायत को चाहिए कि ऐसे लोगों की पहचान कर कार्यवाही करते हुए नगर को एक स्वच्छ एवं सुंदर बनाए। सीएमओ रामयण पाण्डये के कार्यकाल में बस स्टैंड में वर्षो पहले बने फव्वारा को चालू किया गया था। फव्वारा चालू होने से बस स्टैंड बहुत ही सुंदर लगने लगा था नगरवासियों ने और भी चौंक चौराहों में ऐसा ही फव्वारा लगाने की मांग तात्कालिक सीएमओ से किया जा रहा था। लेकिन विडंबना देखिए की सीएमओ रामयण पाण्डेय का स्थांनतरण होते ही बस स्टैंड का फव्वारा भी बंद हो गया और फव्वारा के चारों ओर कब्जा करवा दिया गया नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा?

??????????????

नगर वासियों को कब मिलेगा सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड?

अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आज नगर वासियों को सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बस स्टैंड में यात्रियों के लिए यात्री प्रतिक्षालय तक का सुविधा नहीं है, बस स्टैंड में बने यात्री प्रतिक्षालय को पेशाब घर बन गया है। नगर पंचायत द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बाहर से आये यात्रियों को प्रतिक्षालय नहीं होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री बस का इंतजार करने के लिए किसी दुकानदार के दुकान के बाहर खड़ा रहते हैं कई बार तो दुकानदार यात्रियों को दुकान से सामने से भगा दिया जाता है। लेकिन न तो नगर पंचायत अधिकारी-कर्मचारी और न ही नगर पंचायत का परिषद इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दिया है। अब देखना है कि नगर पंचायत की नई परिषद इस ओर ध्यान देकर एक सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड नगर वासियों को उपलब्ध करवा पाते है या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here