Home छत्तीसगढ़ नव -निर्वाचित सरपंच, उप सरपंच, पंच पद के लिए सचिव ने पंचायती...

नव -निर्वाचित सरपंच, उप सरपंच, पंच पद के लिए सचिव ने पंचायती राज में शपथ ग्रहण तो कराया लेकिन कार्यभार नहीं मिलने पर सरपंच व ग्रामीणों मे देखने को मिला अक्रोश

369
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
ग्राम पंचायत नारायणपुर सहित जिले के ग्राम पंचायत भवन पंचायती राज के सदन में ताला लटके होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में पंचायती राज चुनाव होने के बाद नव -निर्वाचित सरपंच व उप सरपंच तथा पंच पद पर सचिव ने पंचायती राज के सदन में शपथ ग्रहण तो कराया गया, लेकिन कार्यभार नहीं मिल पाई है, जिससे पंचायत भवन में ताला लटके होने से ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए इधर-उधर भटकने मजबूर है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवक, मनरेगा सहित अनेकों कार्य नियमित रूप से संचालित होते हैं। ग्रामीणों को भी छोटी-छोटी अनेक प्रकार की समस्या होती है, जिसके निराकरण के लिए पंचायत को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं शासन प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना,और गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, आय प्रमाण पत्र, जाति, निवास निराश्रित पेंशन तथा विधवा पेंशन से लाभ नहीं मिलने की शिकवा -शिकायता ग्राम पंचायत में किया जाता है, लेकिन ग्राम पंचायत नारायणपुर में ताला लटकने से जनहित कार्य ठाप हो चुके हैं। जिससे ग्रामीण व रह वासियों को भारी दिक्कतें व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायतों में मूलभूत कार्य हो रहे प्रभावित

शासकीय कारण की एक सूची मांग को लेकर सचिवों का कहना है कि उनकी मांग जायज,जिस पर सरकार से कई दौर की वार्ता भी विफल हो चुकी है। आगामी 7 अप्रैल को जिला स्तर पर प्रदर्शन के बाद चरण बद्ध से प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा,तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे नहीं मान ली जाएगी। हड़ताल के चलते ग्रामीण इलाकों में ओ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत में कामकाज ठप्प है, जिससे आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पीएम आवास, मनरेगा पेंशन वितरण समेत पंचायतों के मूलभूत कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here