Home छत्तीसगढ़ दिव्यांग शिविर में दिव्यांगजनों को नहीं मिल रहा सही लाभ, दिव्यांगता के...

दिव्यांग शिविर में दिव्यांगजनों को नहीं मिल रहा सही लाभ, दिव्यांगता के प्रतिशत में डॉक्टर पटेल कर रहे कम

338
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

सरकार द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने व शासकीय लाभ लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है। आज धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में दिव्यांगों को सही जानकारी व सही प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है डॉक्टरों द्वारा। अस्ति रोड विशेषज्ञ डॉक्टर पटेल द्वारा दिव्यांगों का प्रतिशत कम कर दिया जा रहा है। हम आपको बता दे कि जिन दिव्यांगों का प्रमाण पत्र पहले बना है उनका फिर से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। शिविर में आये डॉक्टर के पास पहले का प्रमाण लेकर जाने पर भी दिव्यांगों का प्रतिशत ये बोलते हुए कम कर दिया जा रहा है कि पहले जो प्रमाण पत्र बना है वहा प्रमाण पत्र गलत बना है। जबकि पहले जो प्रमाण पत्र बना है वहा भी मेडिकल बोर्ड द्वारा ही बनाया गया है। शिविर में आये डॉक्टर पटेल किस आधार पर मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाया गया प्रमाण पत्र का प्रतिशत गलत बता रहे हैं, यह समझ से परे हैं। क्योंकि प्रमाण पत्र में चार-चार डॉक्टर का हस्ताक्षर है। इसके बाद भी मनमाने तरीके से प्रतिशत कम करते हुए मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाया गया प्रमाण पत्र को ही गलत बता दे रहे हैं। शिविर में आये डॉक्टर द्वारा ऐसा करके दिव्यांगों का मजाक उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here