Home छत्तीसगढ़ तीन माह से नहीं मिल रहा शासकीय राशन, भारी संख्या में महिलाएं...

तीन माह से नहीं मिल रहा शासकीय राशन, भारी संख्या में महिलाएं शिकायत करने पहुंची एसडीएम कार्यालय

816
0
??????????

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

शासकीय राशन की अफरा तफरी की शिकायत मिलने के बाद भी घोटाले बाज राशन बिक्रेताओं पर कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हो गये हैं। राशन की कालाबाजारी की खबर समाचार पत्रों की सुर्खियां बनने के बाद भी स्थानीय प्रशासन की चुप्पी समझ से परे हैं। ताजा मामला धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नकना का है यहां की महिलाएं राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर आज एसडीएम कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने बताया कि राशन दुकान कोई सुचिता एक्का द्वारा संचालित किया जाता है, राशन दुकान संचालिका द्वारा तीन माह से राशन वितरण नहीं किया गया है। जबकि ग्रामीणों से पॉस मशिन में अंगुठा लगवा लिया गया है। अंगुठा लगवाने के बाद भी माह जनवरी, फरवरी और मार्च का राशन वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों द्वारा पुछने पर बताते हैं कि राशन नहीं आया है राशन आने के बाद राशन वितरण किया जायेगा। खाद्य अधिकारी से राशन क्यों ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है इसकी जानकारी लेने खाद्य अधिकारी के कार्यालय जाने पर पता चला की दो-दो खाद्य अधिकारी होने के बाद भी एक भी खाद्य अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे हैं, पता करने पर बताये की अभी मैडम आते होंगे। महिलाओं की शिकायत लेने वाला कोई नहीं था। टीएल बैठक होने के कारण एसडीएम बैठक में गये हुए हैं और खाद्य अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि जब तक हम लोगा को राशन नहीं मिलेगा तब तक हम यहां से नहीं जायेेंगे। अब आगे देखना है कि ग्रामीण क्षेत्र से आये महिलाओं को राशन मिलता है या फिर एक बार शासकीय अधिकारियों को झूठा आश्वासन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here