जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार नगर की साफ-सफाई को लेकर एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं। अनिल सरकार सुबह से ही नगर पंचायत की टीम को लेकर वार्ड-वार्ड घूम घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। हम आपको बता दे कि नगर की सफाई व्यवस्था पुरी तरह चरमारा सा गया है, गली मुहल्ले की नाली वर्षों पुराने होने के कारण टूट फूट गया है जिसके कारण नाली की सफाई नहीं हो पा रहा है। इन सभी मुद्दे को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि कैसे नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाये। अनिल सरकार का लक्ष्य है कि धरमजयगढ़ नगर पंचायत को एक स्वच्छ एवं सुंदर नगर कैसे बने, इस विजन के साथ कार्य कर रहे हैं। अध्यक्ष अनिल सरकार अपने साथ सीएमओ, इंजीनियर एवं सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर नगर का जायजा ले रहे हैं और स्वयं खड़े होकर नाली की सफाई करवा रहे हैं।